ईद से पहले राजस्थान में दहला देने वाला हादसा: हाइवे पर 11 लोग जिंदा जल गए, 8 भैसें भी जलकर हुए राख

Published : Jun 28, 2023, 11:39 AM ISTUpdated : Jun 28, 2023, 11:44 AM IST
major accident in Jaipur National Highway

सार

जयपुर शहर से ईद के एक दिन पहले दिल दहला देने वाले हादसे की खबर है। जहां नेशनल हाइवे पर तीन ट्रक आपस में टकरा गए। देखते ही देखते ट्रक आग के गोला बन गए, जिसमें 11 लोग और 8 भैंसे जिंदा जलकर राख हो गए।

जयपुर. राजधानी जयपुर से सवेरे सवेरे बड़ी खबर है। जयपुर के दूदू थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर आज सवेरे सवेरे एक साथ तीन ट्रक आपस में टकरा गए। उसके बाद तीनों में आग लग गई। जब तक मदद मिल पाती तब तक आठ भैसें और तीन आदमी जिंदा जल चुके थे। पुलिस का मानना है कि मौतों की संख्या बढ़ सकती है। कुछ लोगों को अस्पताल भी भर्ती कराने के बारे में जानकारी मिली है। हादसा इतना भयानक था कि उसके बाद लगी आग को काबू करने में पांच घंटे का समय लग गया। छह दमकलें पांच घंटे तक लगातार पानी फेंकती रहीं, तब जाकर आग को काबू किया जा सका।

जयपुर में 3 ट्रक के डीजल टैंक फट गए और फिर फटा आग का गोला

मौके पर पहुंची दूदू पुलिस ने बताया कि नेशनल हाइवे पर दूदू थाना क्षेत्र में स्थित रामनगर मोड के पास यह हादसा हुआ। दो ट्रक सड़क किनारे खड़े थे। शायद उनमें से एक ट्रक खराब था और दूसरा ट्रक चालक उसकी मदद करने के लिए रूका था। इसी दौरान सवेरे करीब साढ़े पांच बजे के आसपास एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनो ट्रकों को जोरदार टक्कर मार दी। तीनों ट्रकों के डीजल टैंक फट गए और उसके बाद शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। एक ट्रक के केबिन में चालक, खलासी समेत तीन लोग फंस गए और चीखते चीखते ही उनकी जान चली गई। तीनों राख के ढेर में बदल गए।

ईद पर कुर्बानी के लिए लिए जयपुर लाए जा रहे थे बकरे

बताया जा रहा है कि ट्रक में जो भैसें जलकर मरे हैं, उनको ईद से पहले संभवतः कुर्बानी के लिए लिए जयपुर की ओर लाया जा था। पुलिस इस एंगल से भी जांच पड़ताल कर रही है। उल्लेखनीय है कि बकरीद पर बकरों की कुर्बानी के अलावा कई जगहों पर पाड़ों का भी गोश्त बेचा जाता है। जिन लोगों की मौत हुई है उनके बारे में भी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

एक्सीडेंट इतना भयानक कि अब सिर्फ चेचिस ही बचे

बताया जा रहा है कि जिस ट्रक ने दोनो ट्रकों को टक्क्र मारी थी। उस ट्रक में दस भैसें भी थीं। इन भैसों में से आठ भैसें जलकर राख हो चुकी हैं। इन भैसों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। आग लगने के बाद अब तीनों ट्रकों के चेचिस ही बच सके हैं। बताया जा रहा है कि तीन लोगों को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट