
जयपुर. बिग बॉस विनर एल्विश इन दिनों जयपुर में हैं। उनके साथ ढेर सारे बाउंसर भी हैं। जयपुर भ्रमण के दौरान उन्हें अलग अगल गाड़ियों में घूमाया जा रहा है। ताकि किसी को ये पता नहीं चले कि आखिर वे किस गाड़ी से कहां जा रहे हैं। इसी दौरान एक कैफे में किसी कस्टमर द्वारा कमेंट्स करने पर उन्होंने ने जमकर थप्पड़ मार दिया, जिससे कैफे में हड़कंप मच गया।
वीडियो हुआ वायरल
बिग बॉस फिल्म और यूट्यूब एलविश यादव आज राजस्थान में सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल इन्होंने बीती रात राजधानी जयपुर के 22 गोदाम इलाके में एक कैफे में बैठे हुए युवक को थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ जड़ने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
राजस्थान टूर पर एल्विश
दरअसल एलविश यादव इन दोनों राजस्थान टूर पर आए हुए हैं। रविवार को वह पूरे दिन राजधानी जयपुर में ही घूम रहे थे। शाम को वह 22 गोदाम इलाके में एक कैफे पर पहुंचे। इसी दौरान वहां टेबल पर बैठे एक कस्टमर ने उन पर कोई गंदा कमेंट किया जिसके बाद एल्विस पहले तो आगे चले गए और फिर वापस आकर उसे थप्पड़ मारा।
एल्विश का कोई लेना देना नहीं
जिस दौरान यह पूरा घटनाक्रम हुआ वह उस दौरान एलविश के साथ सुरक्षा कर्मी भी तैनात था और उनके अन्य कुछ साथी भी थे। जो समझाइश करके एलविश को बाहर ले गए। वही एलविश का जयपुर का एक अन्य वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उनका किसी से कोई लेना देना नहीं है और वह किसी पर भी हाथ नहीं उठाना चाहते।
100 से अधिक बाउंसर
आपको बता दें कि एलविश की सिक्योरिटी में जयपुर में करीब 100 बाउंसर लगे हुए हैं। उन्हें जयपुर में बदल-बदल कर गाड़ियों में घुमाया जा रहा है। जिससे कि किसी को पता नहीं चल सके कि वह कौन सी गाड़ी में है। रविवार को जब वह गाड़ी में घूम रहे थे उसे दौरान भी हजारों लोग सड़कों पर जाकर उनके साथ सेल्फी लेने के लिए गाड़ी के नजदीक आ गए थे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।