CM अशोक गहलोत खोलेंगे अपना सबसे बड़ा पिटारा: मोबाइल से लेकर राशन तक सब फ्री मिलेगा...

Published : Jul 12, 2023, 06:48 PM IST
Ashok Gehlot

सार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बार सरकार रिपीट करने के मूड में है। ऐसे में वह किसी भी हाल में नहीं चाहने वाले की सरकार की कोई भी घोषणा केवल कागजों में रह जाए। सीएम गहलोत अब तक की  सबसे बड़ी घोषणा करने वाले हैं। जिसमें मोबाइल से लेकर राशन फ्री मिलेगा।

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनावी साल में एक के बाद एक नई घोषणाएं कर रहे हैं। चाहे बात सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने की हो या फिर बिजली बिलों में राहत। इस बार मुख्यमंत्री किसी भी मामले में पीछे नहीं हट रहे हैं। वहीं अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में जल्द ही अपनी घोषणा का पिटारा खोलने वाले हैं। इस घोषणा के तहत राजस्थान के लोगों को निशुल्क स्मार्टफोन और फ्री राशन किट मिलेंगे।

इस तारीख से राजस्थान की जनता को फ्री मिलेगा राशन

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में महिलाओं को निशुल्क स्मार्टफोन देने की घोषणा की थी। साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में फ्री राशन किट देने की भी घोषणा की थी। अब यह दोनों घोषणा ही इस महीने पूरी होने वाली है। राशन किट 20 से 25 तारीख के बीच से सरकारी राशन की दुकानों पर मिलने शुरू हो जाएंगे।

40 लाख महिलाओं को फ्री मिलेगा मोबाइल

वहीं यदि बात की जाए मोबाइल फोन की तो राजस्थान में सरकार करीब 1.35 करोड़ महिलाओं को निशुल्क स्मार्टफोन देगी। हालांकि पहले फेज में करीब 40 लाख महिलाओं को निशुल्क स्मार्टफोन मिलने वाला है। जिनमें पहले फेज में विधवा,एकल महिला, स्कूल जाने वाली 10वीं और 12वीं की छात्राएं पहले मोबाइल ले सकेगी।

हर हाल में फिर से सत्ता में आना चाहते हैं सीएम गहलोत

आपको बता दें कि राजस्थान में महिलाओं को निशुल्क स्मार्टफोन देने की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले साल की थी लेकिन मोबाइल बनाने वाली चिप न मिलने और टेंडरों में हुई देरी के चलते सरकार की यह घोषणा करीब 1 साल से अटकी रही लेकिन अब मुख्यमंत्री किसी भी हाल में नहीं चाहते कि यह घोषणा पूरी ना हो इसलिए सरकार ने अब बीते दिनों निर्णय भी किया था कि यदि प्रोडक्शन नहीं होता है तो आमजन अपने पैसों से मोबाइल खरीदने सरकार अपनी तरफ से सब्सिडी उनके खातों में ट्रांसफर कर देगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बार सरकार रिपीट करने के मूड में है ऐसे में वह किसी भी हाल में नहीं चाहने वाले की सरकार की कोई भी घोषणा केवल कागजों में रह जाए।

मोबाइल में 3 साल तक के नेट भी फ्री चलेगा

वही आपको बता दें कि जो स्मार्टफोन सरकार की तरफ से दिया जाएगा उसमें सभी सरकारी एप्स होगी इसके अलावा 3 साल तक के नेट भी फ्री चलेगा। हालांकि इस बात से नहीं नकारा जा सकता है कि उसमें अशोक गहलोत खुद का प्रचार करने की कोई कसर छोड़ेंगे ..

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी