
बीकानेर. राजस्थान में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। शाम से लेकर सुबह तक सड़कों पर बारात की गाड़ियां दौड़ रही है। लेकिन इसी बीच राजस्थान के बीकानेर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जो एक शादी में जा रहे थे।
एक झटका लगा और गाड़ी तमेत लोग हो गए चकनाचूर
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार सवाल लोगों की मौत ट्रक से हुई या फिर अन्य किसी वहां से लेकिन हादसे में गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। जिसे देखने पर यू लगता हो मानो किसी ने बड़ा पत्थर इस गाड़ी पर रख दिया हो। पूरा हादसा आडसर गांव से 4 किलोमीटर दूर सरदारशहर की तरफ हुआ।
मासूम बच्चे भी थे कार में सवार
जिस गाड़ी की भिड़ंत हुई उसमें दो गांव के 10 लोग सवार थे जिनमें बच्चे भी शामिल है। मरने वालों में तीन बच्चे और एक पुरुष है जबकि अन्य सभी लोग घायल हो चुके हैं जिनमें तीन महिलाएं भी हैं। इन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां इनका इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक इन सभी के शरीर के जगह-जगह फ्रैक्चर हुए हैं।
हादसा इतना खतरनाक-गाड़ी काटकर शव निकाले
हालांकि अभी तक उनके नाम सामने नहीं आए हैं लेकिन जानकारी में आया है कि गाड़ी सवार लोग सुरजनसर और बिरमसर से बंधनाऊ शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान यह पूरा हादसा हो गया। जिन तीनों बच्चों की इस हादसे में मौत हुई है उनकी उम्र 15 साल से भी कम है। केवल इतना ही नहीं पुलिस ने बताया कि यह हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी को काटकर लोगों को बाहर निकाला गया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।