नए कपड़े पहने-शादी के लिए निकले...लेकिन हो गई 4 लोगों की मौत, राजस्थान में खुशियों को लगा ग्रहण

राजस्थान के बीकानेर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर है। जहां तेज रफ्तार में जा रही कार टकरा गई और उसमें बैठे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी को काटकर लोगों के शव बाहर निकाले गए।

बीकानेर. राजस्थान में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। शाम से लेकर सुबह तक सड़कों पर बारात की गाड़ियां दौड़ रही है। लेकिन इसी बीच राजस्थान के बीकानेर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जो एक शादी में जा रहे थे।

एक झटका लगा और गाड़ी तमेत लोग हो गए चकनाचूर

Latest Videos

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार सवाल लोगों की मौत ट्रक से हुई या फिर अन्य किसी वहां से लेकिन हादसे में गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। जिसे देखने पर यू लगता हो मानो किसी ने बड़ा पत्थर इस गाड़ी पर रख दिया हो। पूरा हादसा आडसर गांव से 4 किलोमीटर दूर सरदारशहर की तरफ हुआ।

मासूम बच्चे भी थे कार में सवार

जिस गाड़ी की भिड़ंत हुई उसमें दो गांव के 10 लोग सवार थे जिनमें बच्चे भी शामिल है। मरने वालों में तीन बच्चे और एक पुरुष है जबकि अन्य सभी लोग घायल हो चुके हैं जिनमें तीन महिलाएं भी हैं। इन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां इनका इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक इन सभी के शरीर के जगह-जगह फ्रैक्चर हुए हैं।

हादसा इतना खतरनाक-गाड़ी काटकर शव निकाले

हालांकि अभी तक उनके नाम सामने नहीं आए हैं लेकिन जानकारी में आया है कि गाड़ी सवार लोग सुरजनसर और बिरमसर से बंधनाऊ शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान यह पूरा हादसा हो गया। जिन तीनों बच्चों की इस हादसे में मौत हुई है उनकी उम्र 15 साल से भी कम है। केवल इतना ही नहीं पुलिस ने बताया कि यह हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी को काटकर लोगों को बाहर निकाला गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts