मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस विधायक का जनता के नाम पत्र वायरल, लिखी मन की बात

Published : Dec 01, 2023, 07:05 PM IST
bharat singh kundanpura 0

सार

कांग्रेस के गहलोत सरकार के विधायक भरत सिंह कुंदनपुरा ने जनता के नाम पत्र लिखा है। यह पत्र वायरल हो गया है। इस पत्र में उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया है। 

कोटा। चुनाव के परिणाम आने में अभी समय है, लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक विधायक का लेटर सामने आया है। कोटा जिले के कुंदनपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक भारत सिंह कुंदनपुरा ने यह लेटर लिखा है।

भरत सिंह को पार्टी ने इस बार नहीं दिया था टिकट
भरत सिंह कुंदनपुरा को इस बार कांग्रेस पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। उनकी जगह पार्टी ने दूसरे व्यक्ति को टिकट दिया था। उन्होंने इसका विरोध भी दर्ज कराया था। हालांकि बाद में उन्होंने उसे समर्थन भी दे दिया। अक्सर अपने बयानों और लेटर बाजी को लेकर चर्चा में रहने वाले भरत सिंह कुंदनपुरा ने अब जनता के नाम आखिरी पत्र लिखा है।

भरत सिंह ने जनता के सहयोग के लिए जताया आभार
भरत सिंह ने लिखा है कि मैं जनता को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। उन्होंने चार बार मुझे विधायक के रूप में काम करने का मौका दिया।‌ वर्ष 1971 में पढ़ाई पूरी करने के बाद जब गांव कुंदनपुरा आया था, तब से लेकर अब तक क्षेत्र की जनता और उनकी समस्याओं से जुड़ा रहा।‌ भरत सिंह ने आगे लिखा कि मैं अपने कार्यकाल पर संतोष जाहिर करता हूं।

भरत सिंह ने अपने विधायक के लेटरहेड पर लिखा पत्र
पत्र में विधायक ने लिखा है कि कुंदनपुर गांव और पंचायत के लोगों के अथाह प्रेम का मैं हमेशा ऋणी रहूंगा, क्योंकि वह दुख और सुख में हमेशा साथ रहे। भरत सिंह कुंदनपुरा को प्रदेश में पहचान दिलाने में जनता ने बड़ा योगदान दिया है। भरत सिंह ने यह पत्र अपने विधायक लेटर हेड पर लिखा है और इस सोशल मीडिया के जरिए वायरल किया जा रहा है। इसमें उनके हस्ताक्षर भी नजर आ रहे हैं।

पढ़ें बाबा पर्ची निकालकर बताइए क्या मैं CM बनूंगी? धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में वसुंधरा राजे की फोटो वायरल

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rajasthan Police Final Result 2025 कैसे करें चेक? वेबसाइट के अलावा यहां देखें अपना नाम
सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी