मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस विधायक का जनता के नाम पत्र वायरल, लिखी मन की बात

कांग्रेस के गहलोत सरकार के विधायक भरत सिंह कुंदनपुरा ने जनता के नाम पत्र लिखा है। यह पत्र वायरल हो गया है। इस पत्र में उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया है। 

कोटा। चुनाव के परिणाम आने में अभी समय है, लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक विधायक का लेटर सामने आया है। कोटा जिले के कुंदनपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक भारत सिंह कुंदनपुरा ने यह लेटर लिखा है।

भरत सिंह को पार्टी ने इस बार नहीं दिया था टिकट
भरत सिंह कुंदनपुरा को इस बार कांग्रेस पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। उनकी जगह पार्टी ने दूसरे व्यक्ति को टिकट दिया था। उन्होंने इसका विरोध भी दर्ज कराया था। हालांकि बाद में उन्होंने उसे समर्थन भी दे दिया। अक्सर अपने बयानों और लेटर बाजी को लेकर चर्चा में रहने वाले भरत सिंह कुंदनपुरा ने अब जनता के नाम आखिरी पत्र लिखा है।

Latest Videos

भरत सिंह ने जनता के सहयोग के लिए जताया आभार
भरत सिंह ने लिखा है कि मैं जनता को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। उन्होंने चार बार मुझे विधायक के रूप में काम करने का मौका दिया।‌ वर्ष 1971 में पढ़ाई पूरी करने के बाद जब गांव कुंदनपुरा आया था, तब से लेकर अब तक क्षेत्र की जनता और उनकी समस्याओं से जुड़ा रहा।‌ भरत सिंह ने आगे लिखा कि मैं अपने कार्यकाल पर संतोष जाहिर करता हूं।

भरत सिंह ने अपने विधायक के लेटरहेड पर लिखा पत्र
पत्र में विधायक ने लिखा है कि कुंदनपुर गांव और पंचायत के लोगों के अथाह प्रेम का मैं हमेशा ऋणी रहूंगा, क्योंकि वह दुख और सुख में हमेशा साथ रहे। भरत सिंह कुंदनपुरा को प्रदेश में पहचान दिलाने में जनता ने बड़ा योगदान दिया है। भरत सिंह ने यह पत्र अपने विधायक लेटर हेड पर लिखा है और इस सोशल मीडिया के जरिए वायरल किया जा रहा है। इसमें उनके हस्ताक्षर भी नजर आ रहे हैं।

पढ़ें बाबा पर्ची निकालकर बताइए क्या मैं CM बनूंगी? धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में वसुंधरा राजे की फोटो वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !