झुंझुनू में दूल्हा-दुल्हन ने शादी में कुछ ऐसा किया कि हर जगह हो रही चर्चा

Published : Dec 01, 2023, 06:45 PM IST
marriage

सार

राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल शादी में दूल्हा-दुल्हन ने गिफ्ट में मिली धनराशि को अपने पास रखने के बजाए गांव में स्टेडियम निर्माण में सहायता के लिए दे दिए। इस शादी की चर्चा अब पूरे प्रदेश में हो रही है।  

झुंझुनू। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। राजस्थान में यूं तो शादियों की चर्चा मायरे या फिर शादी में हुए खर्च को लेकर होती है, लेकिन इस बार राजस्थान में एक ऐसी शादी की चर्चा हो रही है जिसका ताल्लुक दूल्हा-दुल्हन के सामाजिक सरोकार से है। यह खास शादी राजस्थान के झुंझुनू जिले से है।

गांव में स्टेडियम निर्माण में सहायता के लिए किया डोनेट
झुंझुनू जिले के भोड़की गांव के दूल्हे राजकुमार की बारात नवलगढ़ इलाके के दुर्जनपुरा गांव में गई। इस शादी में दूल्हा और दुल्हन को कुल 1.21 लाख रुपए का कन्यादान और नगद उपहार मिले थे। खास ये है कि शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने यह पैसे भी लेने से मना कर दिया। दोनों ने अपने घरवालों से बातचीत करके इस राशि में कुछ पैसे और मिलाए और दूल्हे के गांव में एक स्टेडियम को विकसित करने के लिए ग्राम पंचायत को ये राशि भेंट कर दी।

दूल्हा बिजली विभाग तो दुल्हन बैंक में कार्यरत
दूल्हा राजकुमार बिजली विभाग में कार्यरत है और दुल्हन बैंक में नौकरी करती है। अब दोनों के इस अनूठे फैसले की तारीफ केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि देश भर में हो रही है। राजकुमार और पूजा का कहना है कि अक्सर यह राशि दूल्हा और दुल्हन खुद के लिए खर्च करते हैं लेकिन यदि गांव के युवाओं के लिए खेल मैदान विकसित करने में यह राशि काम आती है तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है।

खास है झुंझुनू की ये अनोखी शादी
राजस्थान में हर साल कई शादियां चर्चा में रहती है जिनमें कोई दूल्हा दहेज लेने से मना कर देता है तो कोई शादी करोड़ों रुपए के खर्चे के लिए चर्चा का विषय बनी रहती है लेकिन राजस्थान में यह पहला मामला है जब शादी में मिली रकम दूल्हा-दुल्हन ने गांव के विकास कार्य के भेंट कर दी हो। 

पढ़ें हैप्पी वेडिंग: राजस्थान में एक गांव से दूसरे गांव हेलीकॉप्टर से आई बारात, बिना दहेज हुई शादी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी