झुंझुनू में दूल्हा-दुल्हन ने शादी में कुछ ऐसा किया कि हर जगह हो रही चर्चा

राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल शादी में दूल्हा-दुल्हन ने गिफ्ट में मिली धनराशि को अपने पास रखने के बजाए गांव में स्टेडियम निर्माण में सहायता के लिए दे दिए। इस शादी की चर्चा अब पूरे प्रदेश में हो रही है।  

झुंझुनू। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। राजस्थान में यूं तो शादियों की चर्चा मायरे या फिर शादी में हुए खर्च को लेकर होती है, लेकिन इस बार राजस्थान में एक ऐसी शादी की चर्चा हो रही है जिसका ताल्लुक दूल्हा-दुल्हन के सामाजिक सरोकार से है। यह खास शादी राजस्थान के झुंझुनू जिले से है।

गांव में स्टेडियम निर्माण में सहायता के लिए किया डोनेट
झुंझुनू जिले के भोड़की गांव के दूल्हे राजकुमार की बारात नवलगढ़ इलाके के दुर्जनपुरा गांव में गई। इस शादी में दूल्हा और दुल्हन को कुल 1.21 लाख रुपए का कन्यादान और नगद उपहार मिले थे। खास ये है कि शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने यह पैसे भी लेने से मना कर दिया। दोनों ने अपने घरवालों से बातचीत करके इस राशि में कुछ पैसे और मिलाए और दूल्हे के गांव में एक स्टेडियम को विकसित करने के लिए ग्राम पंचायत को ये राशि भेंट कर दी।

Latest Videos

दूल्हा बिजली विभाग तो दुल्हन बैंक में कार्यरत
दूल्हा राजकुमार बिजली विभाग में कार्यरत है और दुल्हन बैंक में नौकरी करती है। अब दोनों के इस अनूठे फैसले की तारीफ केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि देश भर में हो रही है। राजकुमार और पूजा का कहना है कि अक्सर यह राशि दूल्हा और दुल्हन खुद के लिए खर्च करते हैं लेकिन यदि गांव के युवाओं के लिए खेल मैदान विकसित करने में यह राशि काम आती है तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है।

खास है झुंझुनू की ये अनोखी शादी
राजस्थान में हर साल कई शादियां चर्चा में रहती है जिनमें कोई दूल्हा दहेज लेने से मना कर देता है तो कोई शादी करोड़ों रुपए के खर्चे के लिए चर्चा का विषय बनी रहती है लेकिन राजस्थान में यह पहला मामला है जब शादी में मिली रकम दूल्हा-दुल्हन ने गांव के विकास कार्य के भेंट कर दी हो। 

पढ़ें हैप्पी वेडिंग: राजस्थान में एक गांव से दूसरे गांव हेलीकॉप्टर से आई बारात, बिना दहेज हुई शादी

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस