बाबा पर्ची निकालकर बताइए क्या मैं CM बनूंगी? धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में वसुंधरा राजे की फोटो वायरल

राजस्थान चुनाव परिणाम आने से पहले अब वसुंधरा राजे की बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के साथ एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो को लेकर आम यूजर से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में चर्चा हो रही है। 

Yatish Srivastava | Published : Dec 1, 2023 12:26 PM IST / Updated: Dec 01 2023, 06:41 PM IST

जयपुर। जैसे-जैसे मतगणना का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बड़े नेताओं की धड़कनें बढ़ रही हैं। उन नेताओं का ब्लड प्रेशर तो काफी ज्यादा तेज हो रहा है जो मुख्यमंत्री बनने की लाइन में हैं।‌ इन्हीं में से एक हैं भारतीय जनता पार्टी की वसुंधरा राजे जो राजस्थान में पहले भी मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। चुनाव परिणाम से पहले अब वसुंधरा राजे की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो अपने बेटे दुष्यंत सिंह के साथ बागेश्वर बाबा के पास पहुंची हैं।

वायरल फोटो बागेश्वर धाम की बताई जा रही
यह फोटो बाबा बागेश्वर धाम की बताई जा रही है। इसमें बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक सोफे पर बैठे हुए हैं और पूर्व सीएम एवं उनके बेटे पास में ही जमीन पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। सभी लोग पंडित धीरेंद्र शास्त्री से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

फोटो कब की यह जानकारी नहीं
यह फोटो कब की है, फिलहाल इस बारे में तो कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अब मतगणना से पहले यह फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में एक अन्य नेता भी हैं लेकिन उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा। वह बागेश्वर बाबा के धोक लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

पढ़ें 25 साल से हर बार बदल रही राजस्थान में सरकार, इस बार क्या कहते हैं एग्जिट पोल…

सीएम बनने की रेस में वसुंधरा सबसे आगे
अगर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में परिणाम आते हैं तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे फिर से मुख्यमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे रहेंगी।‌ लेकिन इस बार केंद्र की भारतीय जनता पार्टी वसुंधरा राजे के पर कतरने में लगी हुई है।‌ यही कारण है कि पूर्व सीएम वसुंधरा से ताल्लुक रखने वाले कई सीनियर नेताओं के टिकट भी इस बार भाजपा आलाकमान ने काट दिए हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!