चोरी के दौरान चोरों ने पुलिस को किया कॉल, जानें क्या है पूरा मामला?

बीकानेर में दो चोरों ने एक घर में चोरी करने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उन्हें घेर लिया। फंसने पर, चोरों ने खुद पुलिस को फोन करके मदद मांगी और भीड़ से बचने के लिए सुरक्षित निकाला।

sourav kumar | Published : Aug 31, 2024 7:44 AM IST / Updated: Aug 31 2024, 04:03 PM IST

Bikaner Theif News: हम हमेशा सुनते हैं कि चोरी होने के बाद चोर को पकड़ने के लिए पीड़ित परिवार पुलिस को फोन करता है। लेकिन राजस्थान के बीकानेर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां इंद्राज और सज्जन कुमार नाम के 2 चोर एक घर में चोरी करने के लिए घुस गए। लेकिन इस बीच आस-पास के लोगों को पता लग गया तो उन्होंने पूरे मकान को घेर लिया। चोरों को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को कॉल करके कहा कि हमें आकर पकड़ लो वरना ये लोग हमें पीट-पीट कर मार देंगे।

बता दें कि पूरी घटना बीकानेर जिले के कोलायत इलाके की है। जहां वार्ड नंबर 10 में स्थित एक मकान पिछले काफी लंबे समय से बंद पड़ा था। चोरी करने के इरादे से 2 लोग घुस तो गए लेकिन इसी बीच मकान का मालिक वहां आ गया जिसे पता लग गया कि अंदर कोई है, क्योंकि चोरों ने मकान में घुसते ही अंदर से दरवाजा लॉक कर लिया था। बाहर खड़े शख्स ने तुरंत इसकी सूचना पड़ोसियों को दी। चोरों को भी समझ में आ गया कि बाहर काफी भीड़ मौजूद हो चुकी है। ऐसे में उन्होंने खिड़की तोड़कर मकान से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके।

Latest Videos

चोरों ने पुलिस को कॉल कर बुलाया

घर के बाहर लोग लगातार चोरों को बाहर निकालने के लिए बोलते रहे। हालांकि, डर के मारे चोरों ने पुलिस को 100 नंबर पर कॉल करके बताया कि हम एक घर के अंदर फंस चुके हैं और हमें यहां से सुरक्षित बाहर निकालो। सूचना मिलने पर पुलिस भी  मौके पर पहुंच गई लेकिन  चोर फिर भी बाहर नहीं निकले क्योंकि, उन्हें लगा कि बाहर के लोग झूठ बोल रहे हैं।

चोरों ने पुलिस को सिग्नल देने की कही बात

चोरों ने वापस कंट्रोल रूम में फोन किया और पुलिस को दो बार सीटी बजाने का सिग्नल देने की बात कही। जब बाहर खड़े पुलिस के जवानों ने यह सिग्नल दिया तो दोनों चोर मकान से बाहर निकाल कर आ गए। जैसे ही बाहर निकले तो भी वहां खड़े लोगों ने उन्हें 3-4 थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी  पिछले लंबे समय से चोरी की वारदात करते आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बच्चों के लिए किसान ने दान कर दी करोड़ों की जमीन, अब यहां बनेगा भविष्य

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता