भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर युद्धाभ्यास: क्या है 'तरंग शक्ति 2024' की खास बात?

राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ‘तरंग शक्ति’ युद्ध अभ्यास चल रहा है जिसमें भारत, अमेरिका, जापान, ग्रीस, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया और यूएई की सेनाएं हिस्सा ले रही हैं। यह अभ्यास 14 सितंबर तक चलेगा।

sourav kumar | Published : Aug 31, 2024 5:39 AM IST

Tarang Shakti 2024: राजस्थान में स्थित भारत-पाकिस्तान बॉर्डर इन दिनों हथियारों और लड़ाकू विमान आदि की आवाज से गूंज रहा है। क्योंकि यहां पर ‘तरंग शक्ति’ युद्ध अभ्यास चल रहा है। जिसमें भारत के अलावा अमेरिका, जापान, ग्रीस, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, यूएई की सेना भी हिस्सा ले रही है। ये युद्धाभ्यास जोधपुर में 14 सितंबर तक चलेगा। जिसमें सभी देशों के करीब 800 से ज्यादा वायु सेना के जवान भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान सभी देशों के लड़ाकू विमान कई कलाओं का प्रदर्शन भी करेंगे। यह पहला मौका होगा जब राजस्थान में बहुराष्ट्रीय युद्ध अभ्यास चल रहा हो।

एयर फोर्स से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए 20 देश की सेना को आमंत्रित किया गया था। जिसमें से करीब 6 देश युद्धाभ्यास में शामिल होने के लिए आए हैं। इसके तहत जोधपुर के एयरबेस से 1 दिन में 600 लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे।

Latest Videos

 

 

अमेरिका समेत ऑस्ट्रेलिया के फाइटर जेट की गूंजेगी आवाज

7 देशों के बीच चल रहा युद्धाभ्यास के दौरान भारत में एयर फोर्स के द्वारा बनाए गए आधुनिक हथियारों की भी प्रदर्शनी की जाएगी। लड़ाकू विमान के द्वारा कॉम्बेट मिशन, लॉर्ज फोर्स इंगेजमेंट, लड़ाकू विमान में हवा में ही फ्यूल रिफिल करना सहित कई गतिविधियों का प्रदर्शन भी होगा। इस प्रदर्शन में इंडिया का राफेल, अमेरिका का a10 थंडरबोल्ट, ऑस्ट्रेलिया एफ ए 18 सुपर सहित कई लड़ाकू विमान शामिल होंगे।

सभी देशों की एयरफोर्स के चीफ होंगे शामिल

युद्धाभ्यास के दौरान 12 सितंबर को सभी देशों की एयरफोर्स के चीफ भी शामिल होंगे। सेना से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि न केवल ऐसे अभ्यास से जवानों का मनोबल बढ़ता है बल्कि देश की सेना को विदेश के लड़ाकू विमान,हथियारों आदि के बारे में भी ज्ञान होता है।

ये भी पढ़ें: BrahMos missile: बिना गाइड दुश्मन को कर देगा तबाह, विश्व की बड़ी सेनाओं में खौफ

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया