गहरी नींद में थी मां और बेटी.... तभी दबे पैर आई मौत और साथ ले गई, लेकिन अब हादसा या हत्या उलझी गुत्थी

राजस्थान के बीकानेर शहर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आाया। जहां एक हादसे में मां और बेटी जिंदा जल गई। दोनों की लाशे आज सवेरे झोपड़ी मिली। ग्रामीणों को यह तक पता नहीं की आग कैसे लगी। हादसा या हत्या में उलझी पुलिस की जांच।

Sanjay Chaturvedi | Published : Mar 3, 2023 10:43 AM IST

बीकानेर (bikaner news). राजस्थान के बीकानेर जिले से बड़ी खबर है। बीकानेर जिले के गजनेर थाना इलाके में रहने वाली एक महिला और मासूम बेटी जिंदा जल गए। आज सवेरे जब आसपास रहने वाले लोगों की नजर खेत में बनी झोपडी में गई तो पता चला कि झोपड़ी की जगह राख का ढेर लगा हुआ हैं मां और बेटी दोनो की लाशें लगभग पूरी जली हालत में मिली हैं। मामले की जांच कर रही गजनेर पुलिस ने बताया कि चांडासर गांव में सांसी मौहल्ले में रहने वाली महिला के साथ यह सब हुआ है। दोनो के शव पीए कराने के बाद शव मॉर्चरी में रखवाया गया है।

सुबह उठकर गांवों ने देखा तो झोपड़ी की जगह था राख का ढेर

पुलिस ने बताया कि महिला के परिवार के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। वह अपनी बेटी के साथ ही गांव में रहती थी। आज सवेरे मौके पर पहुंची एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि फिलहाल गांव के लोगों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है कि दोनो कैसे जल गए, लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं हैं महिला काफी समय से यही रह रही थी। लगभग सत्तर से अस्सी फीसदी जल चुकी लाशों को पुलिस ने फिलहाल मुर्दाघर में रखवाया है।

हादसा या हत्या में उलझी गुत्थी

एसपी ने बताया कि संभव है रात के समय झोपड़ी में दीपक या लालटेन जल रही हो, उसके बाद अचानक आग लगी हो । मां और बेटी दोनो गहरी नींद में होने के कारण आग से अनजान हों। एसपी ने कहा कि मौके के अलामात देखकर हर पहलू की जांच पड़ताल कर रहे हैं। दूर के रिश्तेदारों के बारे में जानकारी मिली है उनसे भी पूछताछ की कोशिश की जा रही है। गांव में रहने वाले लोगों से भी बातचीत की जा रही है। यह हादसा है या हत्या, अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Jyotiraditya Scindia ने मंच से जमकर की मध्य प्रदेश सीएम Mohan Yadav की तारीफ, सुनिए क्या कहा
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज
Delhi Water Crisis : पानी की समस्या को लेकर 'मटका फोड़' प्रदर्शन, मनोज तिवारी हुए शामिल
सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल
EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल