गहरी नींद में थी मां और बेटी.... तभी दबे पैर आई मौत और साथ ले गई, लेकिन अब हादसा या हत्या उलझी गुत्थी

राजस्थान के बीकानेर शहर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आाया। जहां एक हादसे में मां और बेटी जिंदा जल गई। दोनों की लाशे आज सवेरे झोपड़ी मिली। ग्रामीणों को यह तक पता नहीं की आग कैसे लगी। हादसा या हत्या में उलझी पुलिस की जांच।

बीकानेर (bikaner news). राजस्थान के बीकानेर जिले से बड़ी खबर है। बीकानेर जिले के गजनेर थाना इलाके में रहने वाली एक महिला और मासूम बेटी जिंदा जल गए। आज सवेरे जब आसपास रहने वाले लोगों की नजर खेत में बनी झोपडी में गई तो पता चला कि झोपड़ी की जगह राख का ढेर लगा हुआ हैं मां और बेटी दोनो की लाशें लगभग पूरी जली हालत में मिली हैं। मामले की जांच कर रही गजनेर पुलिस ने बताया कि चांडासर गांव में सांसी मौहल्ले में रहने वाली महिला के साथ यह सब हुआ है। दोनो के शव पीए कराने के बाद शव मॉर्चरी में रखवाया गया है।

सुबह उठकर गांवों ने देखा तो झोपड़ी की जगह था राख का ढेर

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि महिला के परिवार के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। वह अपनी बेटी के साथ ही गांव में रहती थी। आज सवेरे मौके पर पहुंची एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि फिलहाल गांव के लोगों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है कि दोनो कैसे जल गए, लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं हैं महिला काफी समय से यही रह रही थी। लगभग सत्तर से अस्सी फीसदी जल चुकी लाशों को पुलिस ने फिलहाल मुर्दाघर में रखवाया है।

हादसा या हत्या में उलझी गुत्थी

एसपी ने बताया कि संभव है रात के समय झोपड़ी में दीपक या लालटेन जल रही हो, उसके बाद अचानक आग लगी हो । मां और बेटी दोनो गहरी नींद में होने के कारण आग से अनजान हों। एसपी ने कहा कि मौके के अलामात देखकर हर पहलू की जांच पड़ताल कर रहे हैं। दूर के रिश्तेदारों के बारे में जानकारी मिली है उनसे भी पूछताछ की कोशिश की जा रही है। गांव में रहने वाले लोगों से भी बातचीत की जा रही है। यह हादसा है या हत्या, अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
महाकुंभ 2025: गजब का है इन नागा संन्यासी का हठ योग, कड़ाके की ठंड में रोज करते हैं ये खतरनाक काम
प्रयागराज महाकुंभ 2025: अरैल में संगम तट पर बन रहा दिव्य एवं भव्य पक्का घाट बना सेल्फी प्वाइंट
MahaKumbh 2025 में जब छोटे Naga Sadhu ने लगा दी फटकार #Shorts
LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal