राजस्थान के मेवात इलाके में MEO कम्युनिटी के लिए बनी पहली प्राइवेट यूनिवर्सिटी

राजस्थान के मेवात में यूसुफ खान पहली प्राइवेट यूनिवर्सिटी खोलेंगे। यह यूनिवर्सिटी MEO कम्युनिटी के लोगों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। दरअसल, राजस्थान के मेवात क्षेत्र में करीबन 790 गांव है।

अलवर. राजस्थान के मेवात में यूसुफ खान पहली प्राइवेट यूनिवर्सिटी खोलेंगे। यह यूनिवर्सिटी MEO कम्युनिटी के लोगों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। दरअसल, राजस्थान के मेवात क्षेत्र में करीबन 790 गांव है। यहां MEO मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं। इसी समुदाय में कई बच्चे हैं,जिनमें अधिकतर या तो 10 वीं पास है या फिर स्कूल छोड़ चुके हैं। अब क्षेत्र में पहली प्राइवेट यूनिवर्सिटी तैयार हो रही है।

कहां बन रही यह यूनिवर्सिटी
यह यूनिवर्सिटी चावंडी कलन गांव में बनाई जा रही है। यह राजस्थान के अलवर जिले में स्थित है। मेवात का इलाके में भरतपुर और अलवर जिले के इलाके आते हैं। यह हरियाणा और उत्तरप्रदेश के आसपास बसे इलाके हैं।

Latest Videos

कौन हैं यूसुफ खान?
यूसुफ खान एक वकील हैं, जो तिजारा तहसी के तपुकारा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने कई स्कूल ड्रॉप आउट बच्चों की एजुकेशन की तरफ मोड़ा है। सरकार ने युसूफ को करीबन 208 एकड़ जमीन चावंडी कलन गांव में अलॉट की है। युसूफ का कहना है कि इस यूनिवर्सिटी के जरिए कम्युनिटी के लोगों को हायर और टेक्निकल एजुकेशन दी जाएगी।

यह यूनिवर्सिटी बरकत्तुल्लाह खान के नाम पर रखी जाएगी। बरकतुल्लाह कांग्रेस के सीनियर नेता है। जो 1971 से 1973 तक राजस्थान के मुस्लिम मुख्यमंत्री रहे हैं। मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए उनका निधन हुआ था।

अब्दुल कलाम की याद में बनाया ट्रस्ट
यूसुफ खान ने मिसाइल मैन विजन एझुकेशन ट्रस्ट बनाया है। यह भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की याद में बनाया है। इस ट्रस्ट में कई नामी अकादमिक और प्रोफेशनल लोग जुड़े हैं। यूनिवर्सिटी में डिजास्टर मैनेजमेंट, फारमेसी, इनवारमेंट, क्लाइमेट चेंज, स्पोर्ट्स और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जाएगी। युसूफ ने बताया कि यह इलाका काफी पिछड़ा है, जिस वजह से उन्हें इस तरह का कदम उठाना पड़ा।

सोर्स: अवाज द वॉइस

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा