मिशन राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस का फंडा क्लीयर, जीत की गारंटी देने वाले को ही मिलेगा टिकट

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई। ऐसे में राजस्थान में टिकट वितरण को लेकर भाजपा और कांग्रेस का फंडा क्लीयर है कि केवल जीत की गारंटी देने वाले कैंडिडेट को ही टिकट दिया जाएगा।

जयपुर। राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां मिशन राजस्थान यानी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गईं हैं। कांग्रेस पार्टी में अब आधिकारिक तौर पर विधानसभा चुनाव की शुरुआत कर दी है। आज जयपुर में प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की पहली बैठक हुई है। 

इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सह प्रभारी, पार्टी के सीनियर नेता, प्रदेश कांग्रेस के नेता शामिल हुए हैं। करीब 30 से ज्यादा नेताओं की मौजूदगी में यह बैठक हुई है और इसमें निर्णय लिया गया है कि 21 अगस्त यानि सोमवार से टिकट वितरण को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. कौन है ये महिला, जो राजस्थान में पति के सामने लड़ेगी विधानसभा चुनाव...पूरे प्रदेश में चर्चे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी ने कर्नाटक में जो किया वही यहां करेगी। पार्टी रिस्क नहीं लेगी और केवल जिताऊ कैंडिडेट को ही टिकट देगी। ऐसे में टिकट चाहिए तो कोई भी नेता हो, उसे जीत की गारंटी देनी ही होगी। 

कांग्रेस कमेटियों की बैठकर कर लेगा आवेदन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 21 से 23 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठक होगी। इसमें विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन लिए जाएंगे। उसके बाद 24 अगस्त को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक होगी और उसमें भी आवेदन लिए जाएंगे। फिर 25 से 27 अगस्त तक अलग-अलग कमेटियों की बैठक होगी। इन सभी में आवेदन लिए जाएंगे। उसके बाद एक बैठक प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की भी होगी जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

हर सीट पर तैयार होगा 5-5 नेताओं का पैनल
सभी लोग मिलकर हर सीट पर पांच पांच नेताओं का पैनल तैयार करेंगे जो विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। फिर इस पैनल को 28 से 31 अगस्त तक गौरव गोगोई के सामने रखा जाएगा और उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।  

ये भी पढ़ें. राजस्थान भाजपा की चुनावी कमेटियों से वसुंधरा का नाम गायब, आखिर क्या है वजह

भाजपा भी ढूंढ रही सिर्फ जिताऊ कैंडिडेट
राजस्थान भाजपा के सह प्रभारी और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई आज जोधपुर पहुंचे जहां उनका स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि पार्टी में टिकट को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। पार्टी सिर्फ उन्हीं नेताओं को टिकट देगी जो जीतने की गारंटी देंगे। एक सीट पर एक से ज्यादा उम्मीदवार आते हैं तो इसका चुनाव मेरिट के आधार पर किया जाएगा ।

कुलदीप बिश्नोई ने बोला कांग्रेस पर हमला
कुलदीप बिश्नोई भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के सह प्रभारी बनने के बाद पहली बार राजस्थान आए। उनका जोधपुर में शानदार स्वागत किया गया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है। कांग्रेस और कुछ कर ही नहीं रही है। आने वाले समय में पार्टी को इसका जवाब मिल जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts