सार

कहते हैं कि राजनीति में कुछ भी संभव है, राजस्थान की सियासत से एक अनोखी खबर है। जहां एक महिला नेता अब अपने पति के सामने चुनाव लड़ेंगी। महिला नेता राजस्थान की कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी है।

सीकर. राजस्थान में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के अलावा भी कई दल सक्रिय हो गए हैं। इन दलों में अब जन नायक पार्टी भी शामिल हो गई है । जन नायक पार्टी ने राजस्थान के सीकर जिले में रहने वाली एक महिला नेता को चुना है । इसकी बहुत हद तक संभावना है कि यह महिला नेता अब अपने पति के सामने चुनाव लड़ेंगी। महिला नेता राजस्थान की कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी है। जिस समय सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे उस समय महिला नेता प्रदेश सचिव के पद पर रही थी और पार्टी और संगठन के लिए मजबूती से काम किया था।

सीकर विधानसभा से चुनाव लड़ेगी ये महिला नेता

यह महिला नेता है सीकर जिले की दातारामगढ़ विधानसभा सीट से रीटा चौधरी। रीटा चौधरी के पति वीरेंद्र सिंह वर्तमान में इसी सीट से कांग्रेस से विधायक हैं। पार्टी से जुड़े हुए कुछ लोगों का कहना है कि अब रीटा चौधरी को जननायक पार्टी दातारामगढ़ सीट से ही टिकट देगी और इसकी बहुत हद तक संभावना है कि कांग्रेस पार्टी उनके पति वीरेंद्र सिंह को टिकट देगी।

कोई जीते कोई हारे...घर में ही रहेगी विधानसभा

यानी दोनों में से अगर कोई एक हारता है और दूसरा जीता है तो भी घर में एक विधायक तैयार रहेगा । संभव है कि इसी गणित के आधार पर रीटा चौधरी ने जननायक पार्टी में जाने के लिए हां भारी है।

हरियाणा की तरह ही राजस्थान में चुनाव लड़ेगी पार्टी

हालांकि यह भी देखा जा रहा है कि जिस तरह हरियाणा में जननायक पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था , उसी तरह जननायक पार्टी राजस्थान में भी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।