
जयपुर। राजस्थान में 2 महीने में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करेगी। इसके लिए बीती रात तक भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राजस्थान से राजेंद्र राठौड़, गजेंद्र सिंह शेखावत, सतीश पूनिया, वसुंधरा राजे सहित कई बड़े नेता हिस्सा लेने के लिए पहुंचे।
40 से 50 सीटों के लिए नाम फाइनल
माना जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में 40 से 50 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए हैं। अब पार्टी कभी भी उन नाम की सूची जारी कर सकती है। भारतीय जनता पार्टी सबसे पहले ‘A’ और 'D' कैटेगरी की विधानसभा सीटों पर टिकट जारी करेगी।
पढ़ें चुनाव से पहले सांवलिया सेठ में अरदास लगाने पहुंच रहे पीएम मोदी, जनता को भी साधने का करेंगे प्रयास
पहले ‘A’ और 'D' कैटेगरी की सीटों के लिए टिकट जारी करेगी
इनमें ‘A’ कैटेगरी की सीटें वह हैं जहां भारतीय जनता पार्टी पिछले एक से दो चुनाव जीतती आई है। वहीं दूसरी तरफ ‘D' कैटेगरी की विधानसभा सीट वह हैं जहां पर भाजपा की स्थिति बहुत ज्यादा कमजोर है। इन में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का गृहक्षेत्र लक्ष्मणगढ़ जैसी विधानसभा सीटें शामिल हैं।
सांसदों को भी विधानसभा चुनाव में उतार सकती है भाजपा
पार्टी सूत्रों की माने तो राजस्थान में टिकट वितरण मध्य प्रदेश की तर्ज पर किया जा सकता है जहां मौजूदा सांसदों को भी चुनाव लड़ाया जा सकता है। हालांकि इससे पार्टी को भले ही फायदा हो लेकिन सांसदों के सामने यह चुनौती होगी क्योंकि लोकसभा के चुनाव के दौरान तो सांसद कई बार मोदी लहर के चलते जीत जाते हैं लेकिन यह संभव नहीं कि विधानसभा चुनाव में ऐसा हो। यदि सांसद विधायक का चुनाव हारता तो उसे लोकसभा का टिकट भी नहीं मिलेगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।