टिकट का काउंटडाउन शुरू, भाजपा ने 40 से 50 सीटों के लिए फाइनल किए नाम, इन कैटेगरी के लिए जल्द होगी घोषणा

राजस्थान में भाजपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 40 से 50 सीटों के लिए जल्द ही भाजपा टिकट जारी कर कर सकती है। 

जयपुर। राजस्थान में 2 महीने में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करेगी। इसके लिए बीती रात तक भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राजस्थान से राजेंद्र राठौड़, गजेंद्र सिंह शेखावत, सतीश पूनिया, वसुंधरा राजे सहित कई बड़े नेता हिस्सा लेने के लिए पहुंचे।

40 से 50 सीटों के लिए नाम फाइनल
माना जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में 40 से 50 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए हैं। अब पार्टी कभी भी उन नाम की सूची जारी कर सकती है। भारतीय जनता पार्टी सबसे पहले ‘A’ और 'D' कैटेगरी की विधानसभा सीटों पर टिकट जारी करेगी।

Latest Videos

पढ़ें चुनाव से पहले सांवलिया सेठ में अरदास लगाने पहुंच रहे पीएम मोदी, जनता को भी साधने का करेंगे प्रयास

पहले ‘A’ और 'D' कैटेगरी की सीटों के लिए टिकट जारी करेगी
इनमें ‘A’ कैटेगरी की सीटें वह हैं जहां भारतीय जनता पार्टी पिछले एक से दो चुनाव जीतती आई है। वहीं दूसरी तरफ ‘D' कैटेगरी की विधानसभा सीट वह हैं जहां पर भाजपा की स्थिति बहुत ज्यादा कमजोर है। इन में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का गृहक्षेत्र लक्ष्मणगढ़ जैसी विधानसभा सीटें शामिल हैं।

सांसदों को भी विधानसभा चुनाव में उतार सकती है भाजपा
पार्टी सूत्रों की माने तो राजस्थान में टिकट वितरण मध्य प्रदेश की तर्ज पर किया जा सकता है जहां मौजूदा सांसदों को भी चुनाव लड़ाया जा सकता है। हालांकि इससे पार्टी को भले ही फायदा हो लेकिन सांसदों के सामने यह चुनौती होगी क्योंकि लोकसभा के चुनाव के दौरान तो सांसद कई बार मोदी लहर के चलते जीत जाते हैं लेकिन यह संभव नहीं कि विधानसभा चुनाव में ऐसा हो। यदि सांसद विधायक का चुनाव हारता तो उसे लोकसभा का टिकट भी नहीं मिलेगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts