PM Modi Rajasthan Visit: सांवलिया सेठ में अरदास लगाने पहुंचे पीएम मोदी, भगवान की आरती कर लिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री मोदी आज चित्तौड़गढ़ स्थित सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचे हैं। यह उन्होंने मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके बाद वह जनसभा में जनता को संबोधित करने के साथ विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। 

चित्तौडगढ़। राजस्थान चुनाव से पहले प्रधानमंत्री आज सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। कहा जाता है कि इनके दरबार से कभी कोई खाली हाथ नहीं जाता है। यहां का एक जयकारा काफी प्रचलित है कि सेठों के सेठ कौन…सांवलिया सेठ। अब प्रधानमंत्री मोदी भी यहां आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। पीएम मोदी आज राजस्थान के एक दिन के दौरे पर हैं और वे चित्तौडगढ़ जिले में विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 

पीएम का पांच अक्टूबर को जोधपुर में दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अक्टूबर को राजस्थान के जोधपुर शहर में दौरा करने जाएंगे। यह सीएम गहलोत का गृह जिला है। यहां पर भी पीएम मोदी विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

Latest Videos

सांवलिया सेठ के दर्शन से चुनावी आगाज
दरअसज आज चित्तौड़गढ़ में पीएम मोदी के दौरे की शुरुआत भगवान सांवलिया सेठ के दर्शनों के साथ हो रही है। सांवलिया सेठ भगवान श्री कृष्ण का एक रूप हैं और यह राजस्थान के चित्तौगढ़ जिले में स्थित है। इस क्षेत्र को मेवाड़ क्षेत्र भी कहा जाता है। दोनों ही बड़ी पार्टियों में यह शुरु से ही चर्चा है कि जो मेवाड़ की सीटें जीत लेता है वही पार्टी जीत दर्ज करती है। मेवाड़ इलाके में करीब 28 विधानसभा सीट आती हैं। इसी कारण यहां अब पीएम मोदी पहुंचे हैं और विकास कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास के साथ ही दो लाख की सभा को संबोधित करने जा रहे हैं।

पढ़ें महात्मा गांधी जयंती: राजघाट जाकर पीएम मोदी ने दी बापू को श्रद्धांजलि, बोले- पूरे विश्व पर है उनका प्रभाव

सांवलिया  सेठ में दर्शन की बड़ी मान्यता
सांवलिया सेठ के मंदिर में दुनियाभर से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। मंदिर का सालाना चढ़ावा करीब एक सौ पचास करोड़ रुपए से भी ज्यादा आता है। हर महीने बारह से पंद्रह लाख चढ़ावा तो करेंसी में ही आता है। भारतीय और विदेशी मुद्रा भी बड़ी संख्या में भक्त अर्पित करते हैं। कहा जाता है कि सांवलिया सेठ के दरबार में सच्चे मन से मन्नत मांगने वाला कभी खाली हाथ नहीं लौटता है। इसी मंदिर में आज पीएम मोदी भी पहुंचे और दर्शन-पूजन किया।

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम 
पीएम मोदी सवेरे 9.55 पर उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट। 
10.35 पर चित्तौडगढ़ सांवलिया सेठ हेलीपेड पर।
हेलीकॉप्टर से 10.45 पर वे चित्तौड़गढ़ ग्राउंड पर। वहां पर शिलान्यास और लोकार्पण। 
11.40 पर जन सभा को संबोधित करेंगे।
12.50 पर एमपी के ग्वालियर रवाना होंगे। आज एमपी में भी पीएम की बड़ी सभा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम