सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी और विजय घाट जाकर पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
नई दिल्ली। सोमवार को महात्मा गांधी की 154वीं जयंती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर महात्मा गांधी को याद किया।
पीएम ने ट्वीट किया, "गांधी जयंती के विशेष अवसर पर मैं महात्मा गांधी को नमन करता हूं। उनकी शिक्षाएं हमें रास्ता दिखाती हैं। महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है। यह संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। हम सदैव उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें।"
नरेंद्र मोदी ने बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि
इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर विजय घाट जाकर श्रद्धांजलि दी। नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। उनकी सादगी, राष्ट्र के प्रति समर्पण और 'जय जवान, जय किसान' का आह्वान आज भी प्रेरित करता है। भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनका नेतृत्व अनुकरणीय है।"
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।