भाजपा ने राजस्थान चुनाव को लेकर अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है। इस दौरान तीसरी लिस्ट में कुल 58 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है।
जयपुर। भाजपा ने राजस्थान चुनाव को लेकर अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। तीसरी लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी ने 58 प्रत्याशियों के नामों पर मोहर लगा दी है। इनमें से बहुत से पुराने चेहरे हैं जिन्हें फिर से पार्टी ने रिपीट किया गया है और कुछ युवा चेहरे भी हैं जिन्हें पहली बार मौका दिया गया है।
हवा महल से संत बालमुकुंदचार्य को पहली बार टिकट
इस लिस्ट के मुताबिक अब उम्मीदवारों को तैयारी करने के लिए कहा गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि लिस्ट में एक और संत को उम्मीदवार बनाया गया है। जयपुर की हवा महल सीट से हाथोज धाम के संत बालमुकुंदचार्य को पहली बार टिकट दिया गया है। इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी ने अलवर और जैसलमेर में दो संतो को टिकट दिया है। दोनों चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं।