
जयपुर। राजस्थान का चुनाव राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनौती बनता जा रहा है। एक पार्टी से टिकट कट रहा है तो नेता दूसरी पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं। ताजा मामला आरएलपी यानी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का है। आरएलपी ने देर रात तीसरी लिस्ट जारी की है जो शायद किसी भी पार्टी की अब तक की सबसे छोटी लिस्ट होगी। इस लिस्ट में सिर्फ दो ही नाम जारी किए गए हैं। इससे पहले जारी दोनों लिस्ट में 21 नाम घोषित किए जा चुके हैं।
भाजपा ने बेनीवाल के करीबी उदयलाल पार्टी में शामिल किया
दरअसल भाजपा ने हनुमान बेनीवाल के खास दोस्त और करीबी नेता उदय लाल डांगी को पार्टी की सदस्यता दिला दी। टिकट मिलने के आश्वासन पर उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली। जबकि बेनीवाल ने उनको पहले ही वल्लभ नगर सीट से टिकट दे दिया था और वे प्रचार में भी लग गए थे। लेकिन इस बीच वह भाजपा के किसी नेता के संपर्क में आए और टिकट दिलाने के आश्वासन पर पार्टी ने उनको भाजपा ज्वाइन करा दिया। इस सीट पर अभी आरएलपी पार्टी ने दूसरा उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
पढ़ें कांग्रेस के एक और मंत्री ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, कौन हैं ये
पूर्व मंत्री यूनुस खान के ओएसडी बीएल भाटो को आरएलपी से टिकट
हनुमान बेनीवाल ने उदय लाल डांगी के सामने भाजपा के एक बड़े नेता के ओएसडी को ही अपने दल में शामिल कर लिया है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के खास रहे पूर्व मंत्री और भाजपा नेता युनुस खान के ओएसडी बीएल भाटी को बेनीवाल ने रालोपा पार्टी ज्वाइन करा दी।
पढ़ें राजस्थान आए योगी आदित्यनाथ ने क्यों कहा कि सीएम हाउस फतवा हाउस बन चुका?
पार्टी ज्वाइन करते ही मिला टिकट
इसके बाद पार्टी की ओर से देर रात जारी लिस्ट में उनको टिकट भी दे दिया गया। पार्टी ने बीएल भाटी को नागौर जिले की जायल सीट से टिकट दिया है और वे अब प्रचार की तैयारी में जुट गए हैं। कल देर रात जो लिस्ट निकाली गई थी उसमें दूसरा नाम बाबूलाल कुलदीप का है जिनको पार्टी ने सुजानगढ़ से टिकट दिया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।