आरएलपी और भाजपा में नेताओं की अदला बदली, बेनीवाल ने तीसरी लिस्ट में टिकट भी दिया

आरएलपी की ओर से जारी की गई तीसरे लिस्ट में मात्र दो सीटों पर प्रत्याशी तय किए गए हैं। फिलहाल हनुमान बेनीवाल की पार्टी छोड़कर उनके करीबी नेता उदयलाल डांगी ने भाजपा ज्वाइन किया है। वहीं भाजपा के नेता के ओएसडी बीएल भाटी को आरएलपी ज्वाइन कराया गया है।

जयपुर। राजस्थान का चुनाव राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनौती बनता जा रहा है। एक पार्टी से टिकट कट रहा है तो नेता दूसरी पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं। ताजा मामला आरएलपी यानी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का है। आरएलपी ने देर रात तीसरी लिस्ट जारी की है जो शायद किसी भी पार्टी की अब तक की सबसे छोटी लिस्ट होगी। इस लिस्ट में सिर्फ दो ही नाम जारी किए गए हैं। इससे पहले जारी दोनों लिस्ट में 21 नाम घोषित किए जा चुके हैं।

भाजपा ने बेनीवाल के करीबी उदयलाल पार्टी में शामिल किया
दरअसल भाजपा ने हनुमान बेनीवाल के खास दोस्त और करीबी नेता उदय लाल डांगी को पार्टी की सदस्यता दिला दी। टिकट मिलने के आश्वासन पर उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली। जबकि बेनीवाल ने उनको पहले ही वल्लभ नगर सीट से टिकट दे दिया था और वे प्रचार में भी लग गए थे। लेकिन इस बीच वह भाजपा के किसी नेता के संपर्क में आए और टिकट दिलाने के आश्वासन पर पार्टी ने उनको भाजपा ज्वाइन करा दिया। इस सीट पर अभी आरएलपी पार्टी ने दूसरा उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

Latest Videos

पढ़ें कांग्रेस के एक और मंत्री ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, कौन हैं ये

पूर्व मंत्री यूनुस खान के ओएसडी बीएल भाटो को आरएलपी से टिकट
हनुमान बेनीवाल ने उदय लाल डांगी के सामने भाजपा के एक बड़े नेता के ओएसडी को ही अपने दल में शामिल कर लिया है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के खास रहे पूर्व मंत्री और भाजपा नेता युनुस खान के ओएसडी बीएल भाटी को बेनीवाल ने रालोपा पार्टी ज्वाइन करा दी। 

पढ़ें राजस्थान आए योगी आदित्यनाथ ने क्यों कहा कि सीएम हाउस फतवा हाउस बन चुका?

पार्टी ज्वाइन करते ही मिला टिकट
इसके बाद पार्टी की ओर से देर रात जारी लिस्ट में उनको टिकट भी दे दिया गया। पार्टी ने बीएल भाटी को नागौर जिले की जायल सीट से टिकट दिया है और वे अब प्रचार की तैयारी में जुट गए हैं। कल देर रात जो लिस्ट निकाली गई थी उसमें दूसरा नाम बाबूलाल कुलदीप का है जिनको पार्टी ने सुजानगढ़ से टिकट दिया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result