राजस्थान समेत देश भर में प्याज की कीमत आसमान छू रही है। इसबीच जयपुर वासियों को राहत मिल गई है। जयपुर में घूम रही एक संस्थान की वैन 70 से 80 रुपये में बिकने वाली प्याज सिर्फ 25 रुपये में बिक रही है।
जयपुर। प्याज के महंगे दाम इस बार सच में लोगों के आंसू निकल दे रहे हैं। इसके भाव करीब 70 से 80 रुपए प्रति किलो हो चुके हैं। हालात यह हो गए हैं कि लोगों की रसोईं में प्याज दिखना बंद हो गए हैं। इसी बीच राजधानी जयपुर में प्याज केवल 25 रुपए प्रति किलो में बेचा जा रहा है। सुनकर चौंक गए न, लेकिन ये सच है।
नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया बेच 25 रुपये में प्याजा
भारत सरकार की संस्था नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से राजधानी में प्याज केवर 25 रुपये किलो में बेचा जा रहा है। राजधानी जयपुर में 24 मोबाइल वैन के जरिए ये संस्था लोगों को सस्ता प्याज उपलब्ध करवा रही है। शाखा प्रबंधक राकेश का कहना है कि जयपुर में करीब दो दर्जन लोकेशन पर हमारी ओर से प्याज की बिक्री की जा रही है। बाजार में जो प्याज 70 से 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है वह हमारी वैन में 25 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।
पढ़ें Onion Price Hike: क्या टमाटर की राह चल पड़ी प्याज? जानें क्यों जनता को रुलाने पर आमादा
वैन से रोज 60 मीट्रिक टन प्याज बेचा जा रहा प्याज
राजस्थानी जयपुर में रोजाना 60 मीट्रिक टन प्याज आ रहा है। यह मुहाना मंडी के अलावा फेडरेशन के गोदाम पर स्टोर करके रखा जाता है। सरकार के आदेश के अनुसार हम एक पर्सन को केवल 5 किलो तक प्याज दे सकते हैं। फेडरेशन की ओर से संचालित की जा रही वैन में एक बार में केवल 1 क्विंटल तक प्याज आ सकता है। लोगों का कहना है कि कई बार प्याज बीच में ही खत्म हो जाते हैं ऐसे में कतारों में लगने के बावजूद प्याज नहीं मिल पाता है।
पढ़ें खूब रुला रही है प्याज ! तो इस तरह बिना प्याज के बढ़ाएं सब्जी का स्वाद
5 किलो प्याज तक ले सकते हैं लोग
इस बारे में संस्था प्रतिनिधियों का कहना है कि वह प्याज की सभी गाड़ियों में बराबर प्याज लोड करके रवाना करते हैं लेकिन एक शख्स को 5 किलो प्याज खरीदने की छूट दी गई है। ऐसे में यदि ज्यादा लोग एक साथ 5 किलो तक प्याज खरीद लेते हैं तो यह दिक्कत आती है। हालांकि ऐसी स्थिति में वहां एक अन्य वैन भेज दी जाती है।