श्रीकरणपुर सीट इस वजह से हार गई बीजेपी, सामने आ रहा अरविंद केजरीवाल कनेक्शन

Published : Jan 09, 2024, 10:58 AM IST
Bhajan Lal Sharma

सार

राजस्थान सरकार ने कांग्रेस विधायक रुपिंदर सिंह कुन्नर ने बड़ा झटका दिया है। चार-चार विभागों के मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को 11 हाजर वोटों से  हरा दिया है। अब इस हार के पीछे अरविंद केजरीवाल कनेक्शन सामने आ रहा है।

श्रीगंगानगर. राजस्थान के गंगानगर जिले में हुए उप चुनाव में भाजपा की हार के बाद भाजपा ने मंथन शुरू कर दिया है हार को लेकर। उधर कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत ने पार्टी को बूस्ट कर दिया है। पार्टी में खुशी का माहौल है और लगभग हर बड़े नेता की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस बीच भाजपा के हारे हुए मंत्री ने कल रात इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा राज्यपाल ने मंजूर भी कर दिया है। अब उनके पास जो चार विभाग थे जल्द ही उनका बंटवारा करने की तैयारी की जा रही है।

11 हजार वोटों से हारे भजनलाल शर्मा के मंत्री

दरअसल गंगानगर जिले की श्री करणपुर विधानसभा सीट से चुनाव हारने वाले सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को कांग्रेस के रूपिन्दर सिंह कुन्नूर ने 11 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। इस सीट पर पांच जनवरी को चुनाव हुआ था और उसका परिणाम कल यानी आठ जनवरी को आया है। भाजपा यहां से अपने प्रत्याशी की जीत तय मान रही थी। यही कारण है कि अपने प्रत्याशी को न केवल मंत्री बनाया, बल्कि चार विभाग भी सौंप दिए। लेकिन भाजपा प्रत्याशी आठ दिन मंत्री रहने के बाद चुनाव हार गए।

हार की वजह-केजरीवाल का बड़ा कनेक्शन

इस हार के पीछे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा कनेक्शन सामने आ रहा है। दरअसल इस सीट पर सबसे उपर कांग्रेस पार्टी रही। कांग्रेस के रूपिन्दर सिंह को 94950 वोट मिले। वहीं भाजपा के सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को 83667 वोट मिले। तीसरे नंबर पर यहां आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी रहा। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पिरथी पाल सिंह को यहां से 11940 वोट मिले। जबकि करीब ग्यारह हजार वोट से ही भाजपा के मंत्री यहां से चुनाव हारे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर तगड़ा खेला कर दिया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी