भाजपा की ओर से आज तीसरी लिस्ट जारी हो सकती है, लेकिन सवाल ये है कि इस सूची में भी पुराने नेताओं को ही रिपीट किया जाएगा या फिर नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही अब चुनावी माहौल हर गली नुक्कड़ पर बन चुका है। कांग्रेस ने अब तक अपने 156 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी अब तक केवल दो लिस्ट जारी का सकी है।
दिल्ली में चल रही मीटिंग
लेकिन भारतीय जनता पार्टी अब इस विधानसभा चुनाव के लिए अपने तमाम नाम की घोषणा जल्द ही करने वाली है। राजस्थान में टिकट वितरण को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी हेड क्वार्टर दिल्ली में आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आज राजस्थान में पार्टी शेष नामों की घोषणा कर सकती है।
चुनौतीपूर्ण सीटों पर तय होंगे प्रत्याशी
वहीं भारतीय जनता पार्टी की आज की सूची सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण इसलिए मानी जा रही है क्योंकि आज पार्टी उन सीटों पर टिकट वितरण करने वाली है जहां पर पार्टी के पास कई चुनौतियां हैं। क्योंकि उन सीटों पर पार्टी से टिकट मांगने वाले दो से तीन मजबूत दावेदार हैं। लेकिन पार्टी सूत्रों की माने तो ऐसे में पार्टी ने रास्ता निकाला है कि पुराने प्रत्याशियों या मौजूदा विधायकों को ही टिकट वितरण कर दिया जाएगा जिससे कि वहां बगावत या डैमेज कंट्रोल को रोका जा सके।
पढ़ें राजस्थान कांग्रेस ने जारी की खास लिस्ट, सचिन पायलट को मिली ये जिम्मेदारी
कमजोर सीटों पर नए चेहरों को मिल सकता है मौका
भाजपा के लिए जो हमेशा से कमजोर सीट रहती आई है वहां पार्टी नए चेहरों को मौका दे सकती है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख के 6 नवंबर है। ऐसे में इसके पहले कांग्रेस और भाजपा दोनों को ही अपने पूरे प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करनी होगी।