बड़ी खबर: गर्लफ्रेंड की सगाई हुई तो ब्वॉयफ्रेंड ने खुद को बम से उड़ाया, सौ मीटर दूर मिला सिर...टुकड़ों में धड़

Published : Nov 06, 2023, 09:05 PM ISTUpdated : Nov 06, 2023, 09:08 PM IST
suicide

सार

उदयपुर में एक युवक ने खुद को बम से उड़ाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने गर्ल फ्रेंड की सगाई होने से परेशान होकर अपने लिए ऐसी दर्दनाक मौत चुनी।

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के ऋषभदेव थाना इलाके में 25 साल के एक लड़के ने खुद को बेहद दर्दनाक मौत दी। उसने खुद की गर्दन पर डेटोनेटर बांध लिया और उसके बाद धमाका कर दिया। उसकी गर्दन करीब 100 फीट दूर मिली और जबकि शरीर के बाकी अंग टुकड़े-टुकड़े हो गए।‌ सोमवार दोपहर में पुलिस ने इस पूरी घटनाक्रम का खुलासा किया और बताया कि युवक ने क्यों इस तरह से आत्महत्या की है।‌

प्रेम प्रपंच में उठाया आत्मघाती कदम
पुलिस ने बताया कि देर रात करीब 2:00 बजे नीलेश नाम के लड़के ने अपनी जान ले ली।‌ उसके पिता ने कहा कि उसे रात को चार-पांच लोग बुलाने आए थे और उसके बाद बेटा कहीं नहीं मिला। सुबह पता चला कि वह मर चुका है और उसके शरीर के टुकड़े कई जगह पर फैले हुए हैं। नीलेश के पिता ने पुलिस को बताया कि वह एक लड़की से प्रेम करता था, लेकिन कुछ दिन पहले उसकी सगाई हो गई थी। परिवार के लोग जल्द ही उसकी भी शादी कराने वाले थे।‌ नीलेश उसी लड़की से शादी करना चाहता था और कई दिन से परेशान था। जब यह नहीं सका तो शायद उसने ये रास्ता चुन लिया।

पढ़ें हिस्ट्रीशीटर ने पापों का पश्चाताप के लिए जेल में सुसाइड: बोला-मेरे अपराध इतने हैं कि छुटकारा मुश्किल…

मार्बल कटाई का काम करता था नीलेश
पुलिस ने बताया कि ऋषभदेव थाना क्षेत्र में मार्बल और अन्य पत्थरों की तुड़ाई और कटाई का काम होता है । इसके लिए डेटोनेटर काम में लिया जाता है। निलेश भी खनन मजदूर था और डेटोनेटर चलाना अच्छी तरह से जानता था। उसने खुद के गले पर डेटोनेटर बांधकर ब्लास्ट कर दिया। दरअसल इसको बांधने के बाद गर्दन अलग हो गई और बाकी का धड़ अलग हो गया।

पढ़ें फॉरेस्ट गार्ड ने प्रेमिका संग डैम में कूदकर दी जान, खुदकुशी से पहले दोस्त को फोन कर कही ये बात…

दोनों एक गोत्र के थे इसलिए नहीं राजी था परिवार
नीलेश के परिवार ने पुलिस को बताया कि लड़की और लड़का दोनों एक ही गोत्र के थे। इस कारण दोनों की शादी नहीं हो सकती थी। परिवार नीलेश को समझा रहा था लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा। सोमवार दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया है और अब परिजनों को सौंप दिया गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी