सार

जयपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां हवालत में बंद एक हिस्ट्रीशीटर ने सुसाइड करने की कोशिश की। आरोपी ने हवालात में रखे कंबल का मौत का फंदा बनाया था। हालांकि पुलिसवालों ने उसे मरने से बचा लिया।

जयपुर. राजधानी जयपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां हवालात में बंद एक हिस्ट्रीशीटर ने सुसाइड का प्रयास कर लिया। हालांकि गनीमत रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे देख लिया जिससे वह बच गया। अब पुलिस ने उसके खिलाफ सुसाइड का प्रयास करने का भी मामला दर्ज कर लिया है।

हवालात में रखे कंबल को बनाया मौत का फंदा

पूरी घटना राजधानी जयपुर के सोडाला थाने की है। पुलिस ने बताया की हिस्ट्रीशीटर दीपक बिहार को गिरफ्तार किया गया था। इसके खिलाफ लूट हत्या और डकैती जैसे करीब 14 मामले दर्ज है। पहले तो उसने हवालात में रखे कंबल को अपने दांत और हाथों से फाड़ लिया इसके बाद हवालात में लगे सरियों से उसे कंबल को बांधकर सुसाइड करने का प्रयास किया। इसी दौरान वहां तैनात कांस्टेबल रविंद्र ने यह सब कुछ देख लिया और अन्य पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने फंदा हटाया और उसे सुसाइड का कारण पूछा तो उसने कहा कि मैं इतने अपराध किए हैं जिससे मेरा छुटकारा नहीं होगा इसलिए मैं मरना चाहता हूं जिंदगी से परेशान हो चुका हूं।

वारदातों को अंजाम दे चुका है दीपक

आपको बता दे कि हिस्ट्रीशीटर दीपक बिहारी केवल राजधानी जयपुर ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिलों में भी लूट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम दे चुका है। दीपक ज्यादातर अलग-अलग जिलों की लोकल गैंग के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता है। हाल ही में भी उसे लंबे समय की फरारी के बाद गिरफ्तार किया गया।