बड़ी खबर: PM मोदी की सभा में भोपाल रही बस का एक्सीडेंट, 39 बीजेपी कार्यकर्ता घायल

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले बड़ी खबर सामने आई है। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बस हादसे का शिकार हो गई है। घायल सभी कार्यकर्ता पीएम मोदी के भाजपा महाकुंभ में शिरकत करने भोपाल आ रहे थे। 

भोपाल. मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भोपाल दौरे पर हैं। पीएम जंबूरी मैदान में होने वाले भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ में संबोधित करेंगे। राज्य के हर कोने से लाखों कार्यकर्ता पहुंचे हैं। इसी बीच एक हादसे की खबर सामने आई है। खरगोन जिले से बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बस हादसे का शिकार हो गई है। घायल सभी कार्यकर्ता महाकुंभ में शिरकत करने भोपाल आ रहे थे। बताया जा रहा है कि इस एक्सीडेंट में 39 कार्यकर्ता घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जब तेज रफ्तार में बस ट्रक से जा भिड़ी

Latest Videos

दरअसल, यह हादसे वाली घटना 24 सितंबर यानि रविवार देर रात की है। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी एक बस कसरावद थाना क्षेत्र के सावदा के पास एक ट्रक से टकरा गई। टकराते ही चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह लोगों को बस से बाहर निकालाा और पुलिस को बुलाया गया। बता दें कि यह लोग भोपाल में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली में शामिल होने जा रहे थे।

बस ड्राइवर को मु्श्किल से निकला...क्रेन बुलानी पड़ी

मामले की जांच कर रहे कसरावद व मंडलेश्वर के एसडीओपी मनोहर गवली ने बताया कि सभी घायल हुए लोगों को सीधे खरगोन स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल हुए पंढरी को इंदौर रेफर किया गया है। हालांकि सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। ये लोग लोग भगवानपुरा के रुपगढ़, राय, सागर और खापरजामली के निवासी हैं। फिलहाल पुलिस इस घटना जांच में जुटी हुई है। वहीं क्रेन की सहायता से ट्रक व बस को अलग-अलग किया गया है। अफसर ने बताया कि बस के चालक को बड़ी मुश्किल से निकाला जा सका है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग