
भोपाल. मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भोपाल दौरे पर हैं। पीएम जंबूरी मैदान में होने वाले भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ में संबोधित करेंगे। राज्य के हर कोने से लाखों कार्यकर्ता पहुंचे हैं। इसी बीच एक हादसे की खबर सामने आई है। खरगोन जिले से बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बस हादसे का शिकार हो गई है। घायल सभी कार्यकर्ता महाकुंभ में शिरकत करने भोपाल आ रहे थे। बताया जा रहा है कि इस एक्सीडेंट में 39 कार्यकर्ता घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जब तेज रफ्तार में बस ट्रक से जा भिड़ी
दरअसल, यह हादसे वाली घटना 24 सितंबर यानि रविवार देर रात की है। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी एक बस कसरावद थाना क्षेत्र के सावदा के पास एक ट्रक से टकरा गई। टकराते ही चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह लोगों को बस से बाहर निकालाा और पुलिस को बुलाया गया। बता दें कि यह लोग भोपाल में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली में शामिल होने जा रहे थे।
बस ड्राइवर को मु्श्किल से निकला...क्रेन बुलानी पड़ी
मामले की जांच कर रहे कसरावद व मंडलेश्वर के एसडीओपी मनोहर गवली ने बताया कि सभी घायल हुए लोगों को सीधे खरगोन स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल हुए पंढरी को इंदौर रेफर किया गया है। हालांकि सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। ये लोग लोग भगवानपुरा के रुपगढ़, राय, सागर और खापरजामली के निवासी हैं। फिलहाल पुलिस इस घटना जांच में जुटी हुई है। वहीं क्रेन की सहायता से ट्रक व बस को अलग-अलग किया गया है। अफसर ने बताया कि बस के चालक को बड़ी मुश्किल से निकाला जा सका है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।