राजस्थान का भयंकर एक्सीडेंट: लक्जरी कार में लगे एयर बैग तक नहीं बचा पाए जान, मां-बेटे की हुई दर्दनाक मौत

राजस्थान के बूंदी शहर में मंगलवार की रात एक परिवार के लिए अमंगल बन गई। नेशनल हाइवे नंबर 52 में हुए भीषण हादसे में मां- बेटे की जान चली गई। वहीं लक्जरी कार में लगे एयर बैग खुले पर फिर भी नहीं बचा पाए जान। लाखों की कार बनी कबाड़।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 15, 2023 7:31 AM IST

बूंदी (bundi). राजस्थान के बूंदी शहर से सड़क हादसे की खबर सामने आई। मंगलवार देर रात यह सड़क हादसा हुआ है। हादसे में बुजुर्ग मां और बेटे की मौत हो गई हैं। परिवार की दो महिलाएं गंभीर घायल हैं। हादसे के बाद लग्जरी कार ऐसे चकनाचूर हो गई जैसे कार प्लास्टिक मैटेरियल की बनी हुई हो। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा इतना खौफनाक था कि कार के दोनो एयरबैग खुल गए लेकिन उसके बाद भी कार सवार लोगों की जान नहीं बच सकी। हादसा बूंदी जिले के तालेडा इलाके से होकर गुजरने वाले एनएच 52 पर हुआ।

ट्रक ने अचानक लगा दिया ब्रेक, नहीं कंट्रोल हुई कार

Latest Videos

तालेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि कार बूंदी से होते हुए कोटा की ओर जा रही थी। कार में कोटा के उद्योग नगर निवासी प्रवीण माथुर, उनकी मां सरला देवी, परिवार की दो महिलाएं कमलेश कुमारी और मिलाली भी कार में बैठी थीं। कार हाइवे से होकर देर रात गुजर रही थी लेकिन इस दौरान आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। ट्रक के ब्रेक लगाते ही कार चालक कार से संतुलन खो बैठा और कार ट्रक में जा घुसी।

लक्जरी कार बनी कबाड़, काटकर निकालने पड़े शव

कार सवार चारों लोग इतने गंभीर घायल हो गए कि कार के हिस्से काटकर उनको बाहर निकाला गया। चारों को कोटा में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 65 वर्षीय प्रवीण और 85 साल की उनकी माताजी को डाॅक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। मिलाती और कमलेश कुमारी बेहद गंभीर हैं। ट्रक जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। प्रवीण अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शामिल होने जयपुर गए थे और उसके बाद देर रात वापस लौट रहे थे।

इसे भी पढ़े- महाराष्ट्र में भयानक एक्सीडेंट: हाईवे पर SUV कार ने 17 महिलाओं को रौंदा, 5 की मौके पर ही मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया