राजस्थान का भयंकर एक्सीडेंट: लक्जरी कार में लगे एयर बैग तक नहीं बचा पाए जान, मां-बेटे की हुई दर्दनाक मौत

Published : Feb 15, 2023, 01:01 PM IST
accident

सार

राजस्थान के बूंदी शहर में मंगलवार की रात एक परिवार के लिए अमंगल बन गई। नेशनल हाइवे नंबर 52 में हुए भीषण हादसे में मां- बेटे की जान चली गई। वहीं लक्जरी कार में लगे एयर बैग खुले पर फिर भी नहीं बचा पाए जान। लाखों की कार बनी कबाड़।

बूंदी (bundi). राजस्थान के बूंदी शहर से सड़क हादसे की खबर सामने आई। मंगलवार देर रात यह सड़क हादसा हुआ है। हादसे में बुजुर्ग मां और बेटे की मौत हो गई हैं। परिवार की दो महिलाएं गंभीर घायल हैं। हादसे के बाद लग्जरी कार ऐसे चकनाचूर हो गई जैसे कार प्लास्टिक मैटेरियल की बनी हुई हो। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा इतना खौफनाक था कि कार के दोनो एयरबैग खुल गए लेकिन उसके बाद भी कार सवार लोगों की जान नहीं बच सकी। हादसा बूंदी जिले के तालेडा इलाके से होकर गुजरने वाले एनएच 52 पर हुआ।

ट्रक ने अचानक लगा दिया ब्रेक, नहीं कंट्रोल हुई कार

तालेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि कार बूंदी से होते हुए कोटा की ओर जा रही थी। कार में कोटा के उद्योग नगर निवासी प्रवीण माथुर, उनकी मां सरला देवी, परिवार की दो महिलाएं कमलेश कुमारी और मिलाली भी कार में बैठी थीं। कार हाइवे से होकर देर रात गुजर रही थी लेकिन इस दौरान आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। ट्रक के ब्रेक लगाते ही कार चालक कार से संतुलन खो बैठा और कार ट्रक में जा घुसी।

लक्जरी कार बनी कबाड़, काटकर निकालने पड़े शव

कार सवार चारों लोग इतने गंभीर घायल हो गए कि कार के हिस्से काटकर उनको बाहर निकाला गया। चारों को कोटा में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 65 वर्षीय प्रवीण और 85 साल की उनकी माताजी को डाॅक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। मिलाती और कमलेश कुमारी बेहद गंभीर हैं। ट्रक जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। प्रवीण अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शामिल होने जयपुर गए थे और उसके बाद देर रात वापस लौट रहे थे।

इसे भी पढ़े- महाराष्ट्र में भयानक एक्सीडेंट: हाईवे पर SUV कार ने 17 महिलाओं को रौंदा, 5 की मौके पर ही मौत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद