बूंदी में भीषण सड़क हादसाः मौत भी मां और बच्चों को नहीं कर सकी जुदा, 3 के दर्दनाक अंत ने लोगों को रूला दिया

Published : Feb 27, 2023, 12:33 PM IST
हादसा

सार

राजस्थान के बूंदी शहर में रविवार की रात भीषण सड़क हादसा सामने आया है। जिसके चलते तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि ट्रक से टकराने के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया। कार में सवार में लोगों में मची चीख पुकार।

बूंदी (bundi). राजस्थान के बूंदी शहर में रविवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। कार में सवार नौ लोगों को सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार का अगला हिस्सा पिचक गया। कार में बैठे लोग कार में ही चीखते चिल्लाते रह गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने लाख प्रयास किया, पुलिस भी आ पहुंची लेकिन उसके बाद भी तीन मौतों को नहीं रोक सके। मां और बेटा, बेटी की जान चली गई। हादसा बूंदी जिले के डबलाना थाना इलाके में हाइवे पर हुआ।

चैथ माता के दर्शन कर लौट रहा था परिवार

पुलिस ने बताया कि बूंदी निवासी किशन लाल और उनका दामाद राजू बूंदी जिले के ही रहने वाले हैं। परिवार के नौ लोग बूंदी से रवाना होकर सवाई माधोपुर जिले में स्थित चैथ का बरवाड़ा इलाके में स्थित चैथ माता मंदिर के दर्शन करने के बाद वापस अपने घर बूंदी लौट रहे थे। इसी दौरान डबलाना इलाके में हाइवे से गुजरने के दौरान सामने से आ रहे एक बेकाबू ट्रक चालक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद पतरे जैसी पिचक गई कार, 3 की गई जान

 एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार चकनाचरू हो गई। हादसे में वाहन में सवार राजू, उसके ससुर किशनाराम और परिवार के अन्य लोग घायल हो गए। कार की अगली सीट पर अपने दो बच्चों कृष्णा और केशव को गोद में लेकर बैठी राजू की पत्नी रीमा भी हादसे में गंभीर घायल हो गई। कार इतनी बुरी तरह से पिचक गई कि कार में सवार रीमा और उसके दोनो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनो बच्चे मां की गोद में बैठे बैठे ही मौत के मुंह में समा गए। पुलिस ने कार सवार बाकि लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया।

 इसे भी पढ़े- कार चकनाचूर-सीट से चिपक गई लाशें, देखिए करोड़पति कारोबारी के परिवार का हुआ भयानक एक्सीडेंट

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Jaipur Weather Today: मकर संक्रांति पर जयपुर में शीतलहर का रेड अलर्ट, रहेगा घना कोहरा