बूंदी में भीषण सड़क हादसाः मौत भी मां और बच्चों को नहीं कर सकी जुदा, 3 के दर्दनाक अंत ने लोगों को रूला दिया

राजस्थान के बूंदी शहर में रविवार की रात भीषण सड़क हादसा सामने आया है। जिसके चलते तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि ट्रक से टकराने के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया। कार में सवार में लोगों में मची चीख पुकार।

बूंदी (bundi). राजस्थान के बूंदी शहर में रविवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। कार में सवार नौ लोगों को सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार का अगला हिस्सा पिचक गया। कार में बैठे लोग कार में ही चीखते चिल्लाते रह गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने लाख प्रयास किया, पुलिस भी आ पहुंची लेकिन उसके बाद भी तीन मौतों को नहीं रोक सके। मां और बेटा, बेटी की जान चली गई। हादसा बूंदी जिले के डबलाना थाना इलाके में हाइवे पर हुआ।

चैथ माता के दर्शन कर लौट रहा था परिवार

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि बूंदी निवासी किशन लाल और उनका दामाद राजू बूंदी जिले के ही रहने वाले हैं। परिवार के नौ लोग बूंदी से रवाना होकर सवाई माधोपुर जिले में स्थित चैथ का बरवाड़ा इलाके में स्थित चैथ माता मंदिर के दर्शन करने के बाद वापस अपने घर बूंदी लौट रहे थे। इसी दौरान डबलाना इलाके में हाइवे से गुजरने के दौरान सामने से आ रहे एक बेकाबू ट्रक चालक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद पतरे जैसी पिचक गई कार, 3 की गई जान

 एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार चकनाचरू हो गई। हादसे में वाहन में सवार राजू, उसके ससुर किशनाराम और परिवार के अन्य लोग घायल हो गए। कार की अगली सीट पर अपने दो बच्चों कृष्णा और केशव को गोद में लेकर बैठी राजू की पत्नी रीमा भी हादसे में गंभीर घायल हो गई। कार इतनी बुरी तरह से पिचक गई कि कार में सवार रीमा और उसके दोनो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनो बच्चे मां की गोद में बैठे बैठे ही मौत के मुंह में समा गए। पुलिस ने कार सवार बाकि लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया।

 इसे भी पढ़े- कार चकनाचूर-सीट से चिपक गई लाशें, देखिए करोड़पति कारोबारी के परिवार का हुआ भयानक एक्सीडेंट

Share this article
click me!

Latest Videos

कड़ाके की ठंड में आस्था की गर्मी
महाकुंभ 2025: दुल्हन की तरह सजी प्रयागराज में योगी ने पेड़ों को भी नहीं छोड़ा
जस्टिन ट्रूडो को क्यों देना पड़ा इस्तीफा? कहीं ये वजह तो नहीं...
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के मंत्रमुग्ध कर देने वाले 10 अद्भुत रूप
Mahakumbh 2025 : सुरक्षित कुंभ के लिए मुस्तैद टीम, अलर्ट मोड पर NDRF