क्रूर मां: जिस बेटे को 9 महीने कोख में रखा...उसे जवान होते ही मार डाला, वजह सुनकर शॉक्ड रह गई पुलिस

Published : Feb 27, 2023, 12:15 PM ISTUpdated : Feb 27, 2023, 12:34 PM IST
jaipur news shocking crime stories Mother killed her young son betel nut given to killer

सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया  है। जहां एक क्रूर मां ने अपने ही जवान बेटे की किलर को सुपारी देकर उसे मरवा दिया। इसके बाद बेटी के साथ मिलकर लाश को जला दिया।

जयपुर. बेटा होने की कामना करने के लिए मां ने कई देवी देवताओं के ढोक लगाई, बेटा जन्मा, उसके अच्छे संस्कार दिए । लेकिन जवान होने पर बेटे ने अपनी मां और बहन को भी नहीं बक्शा तो मां ने ऐसा कदम उठाया कि जिसने भी सुना वह सन्न रह गया। मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर का है। जयपुर की आमेर थाना पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

मां और बहन ने बेटे की लाश को अग्नि के हवाले कर दिया

दरअसल आमेर पुलिस को शनिवार रात दिल्ली हाइवे पर कूकस इलाके में सड़क किनारे एक लाख मिली थी। लाश कमलेश नाम के एक युवक की थी। लाश देखकर लग रहा था मानों रात के अंधेरे में उसे किसी गाड़ी ने रौंद दिया। पुलिस ने भी जांच का यही एंगल रखा और उसके बाद शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। उधर परिजनों को सूचना मिली तो परिजन रोते हुए थाने पहुंचे। आमेर थाना पुलिस ने इस मामले में मां और बहन को सांत्वना दी और उसके बाद बेटे की लाश भी हवाले कर दी। मां और बहन ने बेटे की लाश को अग्नि के हवाले कर दिया। कुछ देर बाद ही पुलिस का फोन आ गया और मां एवं बहन को थाने बुला लिया।

मां के प्रेमी ने उगल दिए सारे खौफनाक राज

दरअसल जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि कमलेश दिव्यांग था और कमर के नीचे का हिस्सा बहुत ही कम काम करता था। ऐसे में वह रात के समय हाइवे पर क्या कर रहा था इसी सवाल का जवाब पुलिस ने तलाशना शुरू किया। पता चला मां प्रेमी देवी ने सब राज उगल दिए। पुलिस ने बताया कि मां प्रेम देवी ने बताया कि बेटा शराब का भयंकर आदी था। आए दिन मारपीट करना और परिवार वालों को गालियां देना, बस यही चलता था। बेटे के शराबी होने के कारण तीन साल पहले उसकी पत्नी ने सुसाइड़ कर लिया था। मां की मौत के बाद तो एक बेटा और एक बेटी का जीवन नर्क जैसा हो गया। पिता रोज शराब पीकर गालियां देता और मारपीट करता।

पोता-पोती पीटता था बेटा...इसलिए उसे मार डाला

बुजुर्ग मां प्रेमी देवी ने पुलिस को बताया कि साहब कब तक पोता और पोती को पीटता देखती, खून खौलता था मेरा। मेरे पोता पोती मेरे गले लगकर रोते थे मुझे भी बहुत रोना आता था। कब तक समझाती उनको। आखिर सब्र जवाब दे गया। बेटे की हत्या करने की तैयारी कर ली। किरायेदारों को साथ मिलाया। उसे शराब पिलाई, उसका मुंह दबाकार उसे मारा और हाइवे पर फेंक दिया। वहां पर उसे गाड़ी से कुचल दिया। पुलिस ने अब हत्या के इस मामले में मां और दो किरायेदार अरेस्ट कर लिए हैं और लोगों की तलाश की जा रही है।

 

यह भी पढ़िए-4 साल की मासूम को बचाने के लिए पूरे परिवार ने दांव पर लगा दी जान, बच्ची तो बच गई लेकिन...

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी