
चित्तौड़गढ़ (chittorgarh). राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से बीती रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गर्लफ्रेंड ने जब बात करना बंद कर दिया तो युवक ने पुलिस थाने के बाहर खुद को आग लगा ली। आग लगाते हुए थानेदार ने युवक को देख लिया। ऐसे में वह तुरंत थाने से कंबल लेकर आया और युवक पर डाल दी हालांकि युवक 40% से ज्यादा जल गया। लेकिन अब उसकी स्वास्थ्य हालत ठीक बताई जा रही है। मामला चित्तौड़गढ़ जिले के कोतवाली थाना इलाके का है।
पहले पुलिस थाने के सामने बैठा फिर गाड़ी से पेट्रोल निकाल लगाई आग
यहां भीलवाड़ा निवासी भानु प्रताप जिसकी उम्र करीब 22 साल है वह रात को पहले तो पुलिस थाने के सामने बनी थड़ी (चबूतरे) पर आकर बैठा। इसके बाद खुद की बाइक से ही पेट्रोल निकाला और खुद पर छिड़क लिया। आसपास खड़े लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही भानु प्रताप ने खुद को आग लगा ली। ऐसे में कोतवाली थाना अधिकारी विक्रम सिंह बाहर आए। युवक को आग लगाते देख उन्होंने थाने से तुरंत कंबल लाने की सोची और कंबल लाकर युवक पर डाल दी जिसके चलते उसके ऊपर लगी आग बुझी। इसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया।
गर्लफ्रेंड के बात करने से मना करने के बाद से था परेशान
भानु प्रताप ने पुलिस को बताया कि 4 महीने से उसकी एक युवती से फोन पर बात होती थी। लेकिन अभी युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया। इसे लेकर ही भानु प्रताप परेशान रहता था। भानु प्रताप ने इससे पहले भी कई बार सुसाइड करने की कोशिश की। कल भी वह है खुद को जिंदा जलाने से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव आया था। फिलहाल 45% से ज्यादा जलने के बाद युवक भानु प्रताप का हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
गौरतलब है कि इससे पहले कोटा में भी एक युवक ने थाने के बाहर ही खुद को आग लगाई थी। जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत भी हो गई थी।
इसे भी पढ़े- बाराबंकी: तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाकर कानूनगो के मुंशी ने खुद को लगाई आग, वीडियो आया सामने
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।