सीकर में अभी मुख्य मेला 1 मार्च से: खाटूश्याम बाबा में करीब 10 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, 40 लाख भक्त आएंगे

सीकर स्थित बाबा खाटूश्याम मंदिर में मेला 22 फरवरी से शुरू हो चुका है। हालांकि मुख्य फेयर तो 1 मार्च से लेकर 4 मार्च तक चलेगा। इस दौरान सबसे ज्यादा भीड़ एकादशी के दिन होगी। अंदाजा है कि मेला समाप्त होने तक 40 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करेंगे।

सीकर (sikar). राजस्थान के सीकर जिले के खाटू कस्बे में देश विख्यात बाबा खाटू श्याम का मेला (khatushyam fair) चल रहा है। 22 मार्च से शुरू हुआ यह मेला 4 मार्च तक चलेगा। हालांकि मुख्य मेला 1 मार्च से 4 मार्च तक है। इनमें सबसे ज्यादा भीड़ एकादशी के दिन होगी। लेकिन उससे पहले ही बाबा खाटू श्याम की नगरी में मेले जैसा ही माहौल हो रहा है। मेले के शुरुआती 5 दिनों में अब तक करीब 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

मेले में रविवार की छुट्टी रहने के चलते रही भारी भीड़

Latest Videos

इनमें सबसे ज्यादा भीड़ रविवार को रही। रविवार को मेले में करीब चार लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। हालांकि इस बार खाटू कस्बे में और मंदिर में दर्शन व्यवस्थाओं में हुए बदलाव को श्रद्धालुओं को दर्शन में 1 घंटे का समय भी नहीं लग रहा है। वही सबसे बड़ी राहत की बात तो यह है कि इतनी ज्यादा भीड़ होने के बाद भी अभी तक खाटू में कई किलोमीटर लंबे जिगजैग को शुरू नहीं किया गया है। ऐसे में यहां श्रद्धालुओं को अभी समय भी कम लग रहा है। प्रशासन की मानें तो बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही इन्हें शुरू किया जाएगा।

सुरक्षा में लगे 4 हजार जवान, 15 ड्रोन रख रहे नजर

वहीं बाबा खाटू श्याम के मेले को लेकर इस बार करीब 4 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। अब मेले में भीड़ बढ़ने के साथ ही पुलिस लगातार 15 ड्रोन कैमरा से पूरे मेले में नजर बनाए हुए हैं। इस बार एक नवाचार यह भी किया गया है कि मंदिर कमेटी ने दिव्यांगों और श्रद्धालुओं को दर्शन करवाने के लिए एक गोल्फ कार की शुरुआत की है। जिससे कि श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कोई तकलीफ ना हो।

आपको बता दें कि बाबा खाटू श्याम के मुख्य मेले का दिन लक्खी मेले का मुख्य दिन एकादशी होती है। इस दिन करीब 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करते हैं मेले के दौरान इस बार करीब 40 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना जताई जा रही है। वहीं कई श्रद्धालु तो होली भी बाबा खाटू श्याम के कस्बे में ही खेल कर जाएंगे।

इसे भी पढ़े- khatu mela 2023: कब से शुरू होगा खाटूश्यामजी का लक्खी मेला, भक्तों को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी?

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई