4 साल की मासूम को बचाने के लिए पूरे परिवार ने दांव पर लगा दी जान, बच्ची तो बच गई लेकिन...

Published : Feb 27, 2023, 12:30 PM ISTUpdated : Feb 27, 2023, 12:32 PM IST
Explosion after gas cylinder leakage

सार

राजस्थान के चुरू जिले में देर शाम एक घर में गैस सिलेंडर लीक होने के बाद एक बड़ा धमाका होने से पूरा परिवार झुलस गया है। बताया जा रहा है कि एक 4 साल की बच्ची को बचाने के लिए परिवार के लिए तीन लोग जिंदा जल गए।

चूरू. खबर राजस्थान के चुरू जिले से हैं । चुरू जिले में रहने वाली 4 साल की बच्ची को बचाने के लिए पूरे परिवार ने अपना जीवन दाव पर लगा दिया । पूरा घटनाक्रम जब तक शांत हुआ तब तक 4 साल की बच्ची समेत परिवार के 3 लोग जिंदा जल चुके थे। चारों को झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जिसमें परिवार के दो लोगों की हालत बेहद गंभीर है। वे 70 से 80 फ़ीसदी तक जल चुके हैं। घटनाक्रम जिले की राजगढ़ तहसील का है ।

पैट्रोल की बोतल फटने से पूरे घर मे लगी आग

पुलिस ने बताया कि जयपुरिया खालसा इलाके में रहने वाले परिवार के साथ या घटनाक्रम हुआ । परिवार के मुखिया महिपाल सिंह की पत्नी रजनी रसोई घर में खाना बना रही थी । रजनी का 19 साल का भाई सुल्तान रजनी की चार साल की बेटी दिशा को किचन के पास ही कमरे में खिला रहा था। अचानक गैस लीकेज होने से आग लग गई । आग लगने के तुरंत बाद रजनी किचन से बाहर आ गई, लेकिन उसे बच्ची और अपने भाई का ध्यान नहीं था।

गैस सिलेंडर लीकेज के बाद धमाका

जैसे ही बच्ची के बारे में जानकारी मिली तो वह तुरंत घर में जाने के लिए दौड़ गई। लेकिन महिपाल ने उसे रोक लिया। उसके बाद महिपाल अंदर गया और जलते हुए सिलेंडर को बाहर खींचकर लाया, लेकिन इसी दौरान लीकेज से धमाका हो गया और पास में ही रखी पेट्रोल की बोतल ने भी आग पकड़ ली ।

एक बच्ची को बचाने के लिए पूरे परिवार ने खतरे में डाली जान

अपने भाई महिपाल को आग में घिरा देखकर राजेंद्र भी कमरे में चला गया और वह भी आग की चपेट में आ गया । इस घटनाक्रम के बाद महिपाल, उसका भाई राजेंद्र, महिपाल के साले सुल्तान और महिपाल की 4 साल की बेटी दिशा को अस्पताल में भर्ती कराया है । चारों को चूरू के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां से महिपाल राजेंद्र और 4 साल की बच्ची दिशा को बीकानेर के लिए रेफर कर दिया गया है । तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है । महिपाला राजेंद्र तो 70 से 80 फ़ीसदी तक जल चुके हैं।

यह भी पढ़िए-क्रूर मां: जिस बेटे को 9 महीने कोख में रखा...उसे जवान होते ही मार डाला, वजह सुनकर शॉक्ड रह गई पुलिस

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज