4 साल की मासूम को बचाने के लिए पूरे परिवार ने दांव पर लगा दी जान, बच्ची तो बच गई लेकिन...

राजस्थान के चुरू जिले में देर शाम एक घर में गैस सिलेंडर लीक होने के बाद एक बड़ा धमाका होने से पूरा परिवार झुलस गया है। बताया जा रहा है कि एक 4 साल की बच्ची को बचाने के लिए परिवार के लिए तीन लोग जिंदा जल गए।

चूरू. खबर राजस्थान के चुरू जिले से हैं । चुरू जिले में रहने वाली 4 साल की बच्ची को बचाने के लिए पूरे परिवार ने अपना जीवन दाव पर लगा दिया । पूरा घटनाक्रम जब तक शांत हुआ तब तक 4 साल की बच्ची समेत परिवार के 3 लोग जिंदा जल चुके थे। चारों को झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जिसमें परिवार के दो लोगों की हालत बेहद गंभीर है। वे 70 से 80 फ़ीसदी तक जल चुके हैं। घटनाक्रम जिले की राजगढ़ तहसील का है ।

पैट्रोल की बोतल फटने से पूरे घर मे लगी आग

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि जयपुरिया खालसा इलाके में रहने वाले परिवार के साथ या घटनाक्रम हुआ । परिवार के मुखिया महिपाल सिंह की पत्नी रजनी रसोई घर में खाना बना रही थी । रजनी का 19 साल का भाई सुल्तान रजनी की चार साल की बेटी दिशा को किचन के पास ही कमरे में खिला रहा था। अचानक गैस लीकेज होने से आग लग गई । आग लगने के तुरंत बाद रजनी किचन से बाहर आ गई, लेकिन उसे बच्ची और अपने भाई का ध्यान नहीं था।

गैस सिलेंडर लीकेज के बाद धमाका

जैसे ही बच्ची के बारे में जानकारी मिली तो वह तुरंत घर में जाने के लिए दौड़ गई। लेकिन महिपाल ने उसे रोक लिया। उसके बाद महिपाल अंदर गया और जलते हुए सिलेंडर को बाहर खींचकर लाया, लेकिन इसी दौरान लीकेज से धमाका हो गया और पास में ही रखी पेट्रोल की बोतल ने भी आग पकड़ ली ।

एक बच्ची को बचाने के लिए पूरे परिवार ने खतरे में डाली जान

अपने भाई महिपाल को आग में घिरा देखकर राजेंद्र भी कमरे में चला गया और वह भी आग की चपेट में आ गया । इस घटनाक्रम के बाद महिपाल, उसका भाई राजेंद्र, महिपाल के साले सुल्तान और महिपाल की 4 साल की बेटी दिशा को अस्पताल में भर्ती कराया है । चारों को चूरू के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां से महिपाल राजेंद्र और 4 साल की बच्ची दिशा को बीकानेर के लिए रेफर कर दिया गया है । तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है । महिपाला राजेंद्र तो 70 से 80 फ़ीसदी तक जल चुके हैं।

यह भी पढ़िए-क्रूर मां: जिस बेटे को 9 महीने कोख में रखा...उसे जवान होते ही मार डाला, वजह सुनकर शॉक्ड रह गई पुलिस

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।