गजब! जितनी देर में मशीन से पैसा निकलता है, उससे कम समय में ATM उखाड़ ले गए चोर

Published : Jan 21, 2023, 12:14 PM ISTUpdated : Jan 21, 2023, 12:26 PM IST
ATM looted

सार

राजस्थान के बूंदी शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बीती रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए एटीएम उखाड़ अपनाया है। दस मिनट में बारह लाख रुपए से ज्यादा कैश से लूट लिया एटीएम में।

बूंदी (bundi). राजस्थान के बूंदी शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आप और हम जितनी देर मे एटीएम से पैसा निकालते हैं उतनी देर में तो राजस्थान में लुटेरे नोटों से भरा एटीएम ही उखाड़ कर ले गए। चौकीदार ने एटीएम केबिन का रात को शटर बंद कर दिया गया था, तड़के देखा तो एटीएम का शटर टूटा हुआ था और अंदर से ATM मशीन ही गायब था। घटना बूंदी जिले की है और अब जिले की हिंडौली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हैं।

SBI बैंक की ब्रांच पर की गई लूट

जांच कर रही पुलिस ने बताया कि हिंडौली कस्बे के तहसील रोड पर एसबीआई बैंक की ब्रांच हैं। ब्रांच के बाहर ही एटीएम भी लगा हुआ है। ब्रांच और एटीएम को एक ही चैकीदार संभालता है। चैकीदार रात के समय एटीएम के शटर को बंद कर देता है। कल रात भी उसने ऐसा ही किया और बाद मे बैंक को भी अंदर से बंद कर लिया। तड़के किसी ने कहा कि एटीमए मशीन गायब है तो भरी सर्दी में चैकीदार के पसीने छूट गए। बाद में बैंक अफसरों और पुलिस को सूचना दी गई।

सीसीटीवी फुटेज ने खोले राज

सीसी फुटेज और अन्य सबूत जांचे गए तो पता चला कि रात को करीब एक बजे बाद चार से पांच लुटेरे आए। उन्होने शहर को मोड़ दिया और खोल लिया। फिर सरिए से शीशे फोड़ दिए एटीएम केबिन के। फिर सिर्फ पांच मिनट में ही एटीएम को रस्से से बांधा और उसके अपनी पिकअप में लगाकर खींच लिया। फिर एटीएम मशीन को उखाड़कर उसे पिकअप में डालकर फरार हो गए। मशीन में बारह लाख रुपए से ज्यादा कैश था।

राजस्थान में बैंक एटीएम लूट की यह पहली घटना नहीं है। यहां चोरों द्वारा प्रदेश के कई जिलों में एटीएम मशीन उखाड़ने की वारदात को अंजाम दे चुके है। पिछली बार हुई एसबीआई बैंक के एटीएम लूट में तो चोरों ने एक चौकीदार को घायल तक कर दिया था।

यह भी पढ़े- नोट निकालना जितना आसान हो गया राजस्थान मे एटीएम ले जाना, सुरक्षाकर्मी को घायल किया, फिर कर दी शॉकिंग वारदात

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज