भगवान ऐसा किसी साथ नहीं करना: मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने जा रहे पति की मौत, सामने देखते चीखती रह गई पत्नी

Published : Apr 25, 2023, 01:35 PM IST
emotional story  husband death on wedding anniversary in raod accident

सार

राजस्थान के बूंदी से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां पति अपनी पत्नी के साथ शादी की सेलिब्रेट करने के लिए होटल जा रहा था। लेकिन पहुंचने से पहले दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई।

बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। दिन भी वह था जब युवक अपने परिवार के साथ अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने के लिए होटल पर जा रहा था। सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार कार ने युवक को बुरी तरह से रौंदा जिससे उसका पैर कट गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना के बाद भी युवक की पत्नी सदमे में है।

रफ्तार के कहर में मारा गया युवक

दरअसल बूंदी शहर के नई कॉलोनी का रहने वाला निखिल भाटिया अपनी सातवीं शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने के लिए परिवार के साथ कोटा जयपुर हाईवे पर एक होटल में खाना खाने के लिए जा रहा था। इन लोगों ने गाड़ी को होटल के दूसरी तरफ रोड पर पार्किंग में खड़ा कर दिया। इसके बाद पैदल ही सड़क को पार कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार गाड़ी आई। जिसने निखिल को तेज टक्कर मारी जिससे उसका एक पैर कट गया।

पति की मौत के बाद से ही सदमे में पत्नी

पैर कटने के बाद निखिल जब जोर से चिल्लाया तो वहां सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद हो गए। लहूलुहान हालत में निखिल को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर्स ने वहां से उसे कोटा के लिए कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि सालों से निखिल बैग का होलसेल काम कर रहा है। जिसके एक 5 साल की बेटी भी है। वहीं घटना के बाद अब तक निखिल की पत्नी सदमे में है। जिस का कहना है कि उसे पता नहीं था कि भगवान उसके इस सुनहरे पल को इस तरह से उजाड़ देंगे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची