डॉक्टर साहब की सीट पर आराम फरमाता नजर आया कुत्ता...VIDEO में देखें सरकारी हॉस्पिटल की व्यवस्था

राजस्थान में भले सरकारी हॉस्पिटलों को बेहतर बनाने के लिए कितने भी जतन कर ले आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है कि इसकी छवि धूमिल हो जाती है। अब प्रदेश के जिला अस्पताल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें डॉ की कुर्सी पर डॉग आराम फरमा रहा था।

Sanjay Chaturvedi | Published : Apr 25, 2023 7:16 AM IST / Updated: Apr 25 2023, 12:55 PM IST

जयपुर (jaipur news). राजस्थान की राजधानी जयपुर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो रविवार का बताया जा रहा है लेकिन अब सामने आया है। वीडियो में एक कुर्सी पर एक कुत्ता सोता हुआ दिखाई दे रहा है, यह पढ़ के भले आपको इसमें कुछ खास नहीं लगेगा। लेकिन खास ये है कि यह उप जिला अस्पताल है यानि जिला अस्पताल से छोटा सरकारी अस्पताल। यहां हर रोज हजारों की संख्या में लोग इलाज को आते हैं और जिस सीट पर कुत्ता है वह हैड डॉक्टर की सीट है। जो सीट पर नहीं हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जयपुर स्थित मेडिकल डायरेक्टरेट से जवाब मांगा गया है।

सरकारी हॉस्पिटल के है ये हाल

वीडियो के बारे में जानकारी मिली कि वीडियो राजधान जयपुर के नजदीक स्थित बड़े कस्बे शाहपुरा कस्बे का है। कस्बे का यह उप जिला अस्पताल है। यहां पर हर बड़ी बीमारी से संबधित डॉक्टर्स अलग अलग कमरों में बैठते हैं। बडी बात ये है कि वीडियो ओपीडी समय का बताया जा रहा है। कमरे के बाहर डॉक्टर का बोर्ड लगा हुआ और अंदर से डॉक्टर गायब है। अंदर डॉक्टर की सीट पर कुत्ता सो रहा है। कुछ मरीजों ने जब डॉक्टर को दिखाने की कोशिश की और अंदर गए तो कुत्ते को देखकर हैरान रह गए। कुछ ने कुत्ते को भगाना चाहा तो वह उन लोगों पर गुर्राने लगा। इस कारण वे पीछे हो गए।

वायरल हो गया वीडियो

इसके बाद वहां मौजूद मरीजों ने अपने मोबाइल से इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जैसे ही प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को इस बारे में पता चला तो इस वीडियो के बारे में अब अधिकारियों ने जवाब मांगा है।

राजस्थान में यह पहला मामला नहीं है जब किसी सरकारी हॉस्पिटल के अंदर कुत्तों को देखा गया हो। दरअसल कुछ दिन पहले राजस्थान के सिरोही जिले में इसी तरह से जिला अस्पताल में कुत्ते घुस गए थे और इन कुत्तों ने मां के पास सो रही एक साल की बच्ची को खा लिया था। परिजनों ने जब बच्ची की तलाश शुरू की तो उन्हे केवल शरीर के कुछ अवशेष ही बरामद हो सके थे।

इसे भी पढ़े- सरकारी अस्पताल का शर्मनाक मामलाः बेड में लेटे नवजात को खींच ले गया डॉग, रोना सुन बचाने को दौड़ी मां

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: क्या इस्लाम कबूल करेंगी सोनाक्षी सिन्हा?
Delhi Water Crises: जल संकट के बीच प्रदर्शनकारियों पर 'बर्बादी' की बौछार
Hajj Pilgrima Death: हज पर गए 98 भारतीयों ने गवाई जान, विदेश मंत्रालय ने बताई वजह
NEET Paper Leak : NTA DG Subodh Kumar की छुट्टी, प्रदीप सिंह खरोला के सामने क्या है बड़ी चुनौती