2 की मौत-10 सीरियस: जब सांवलिया के भक्तों के सामने आया वो भयानक दृश्य

राजस्थान के बूंदी जिले में नेशनल हाईवे 27 पर एक कार के पलट जाने से एक महिला और एक किशोर की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। हादसा कार का टायर फटने के कारण हुआ।

बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। नेशनल हाईवे 27 पर खड़ीपुर और करोंदी के बीच कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक महिला और एक किशोर की मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

सांवलियाजी के दर्शन करने गया था पूरा परिवार

मिली जानकारी के अनुसार, सभी घायल और मृतक कैथून थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव के निवासी हैं। वे रामदेवरा के दर्शन करने के बाद सांवलियाजी के दर्शन करने जा रहे थे। वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। डाबी थाना अधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि घटना रात 12 बजे के आसपास हुई। सभी लोग चित्तौड़गढ़ से कोटा की ओर जा रहे थे। हाईवे पर चलते समय कार का टायर फट गया और कार डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी लेन में जाकर पलट गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

लोगों ने बताया कैसे एक  गलती से हुआ यह हादसा

हादसे में 15 वर्षीय अमित पुत्र रामविलास लश्करी की मौके पर ही मौत हो गईए जबकि 52 वर्षीय भंवरी बाई पत्नी ओम नारायण लश्करी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य 10 घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना अधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि हादसे के बारे में फिलहाल यही पता लग सका है कि हादसा टायर फटने के कारण हुआ है। हांलाकि सवारियों का कहना है कि चालक हाइवे पर गाड़ी तेजी से दौड़ा रहा था। फिलहाल गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD