कार में बैठकर गाय कर रही थी सफर! गाड़ी का गेट खुलते ही हुआ चौंकाने वाला खुलासा

राजस्थान के डीग जिले में गौ तस्करी के दौरान एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार चारों तस्कर घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गाय को छुड़ा लिया है और मामले की जाँच कर रही है।

भरतपुर. राजस्थान के नए जिले डीग से बड़ी खबर सामने आई है। गौ तस्करी के लिए बदनाम इस जिले में अब गायों की तस्करी कारों से होने लगी है। अब जो मामले सामने आया है वह बेहद ही चौंकाने वाला है। कुम्हेर पुलिस ने चार लड़कों को अस्पताल में भर्ती कराया है। चारों हरियाणा के रहने वाले हैं। उनके कब्जे से एक गाय को छुड़ाया गया है।

गाय ने कार के गेट पार मारी लात…फिर… 

Latest Videos

 कुम्हेर थाने के एसआई कृष्णवीर ने बताया कि कल देर रात सूचना मिली थी कि एक गाय को कुछ लड़के कार में ले जा रहे हैं। इस पर उनका पीछा किया गया, सेंत गांव के नजदीक नाकाबंदी भी लगाई गई और नाकाबंदी में कार को काबू करने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान कार बेकाबू हो गई और नजदीक ही एक पोल से टकरा गई। इससे पहले गाय ने अचानक कार के फाटक पर लात मारी और कार का फाटक खुल गया। इसके बाद कार से गाय नीचे कूद गई।

एक गाय को बांधकर एंबुलेंस में बिठाया था

पुलिस ने बताया कि चारों लड़के पेशेवर तस्कर हैं। उनको आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो कि जिले का सरकारी अस्पताल है। यहां पर चारों पुलिस सुरक्षा में हैं। उनमें से एक को गंभीर चोटें लगी हैं, बाकि तीन को सामान्य चोट लगी है। आज दोपहर में सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसके बाद रिमांड ली जाएगी। कार से पुलिस को हथियार भी मिले हैं। पुलिस का मानना है कि कार चोरी की है। इससे मामले से कुछ दिन पहले भरतपुर में ही एक एंबुलेंस में एक गाय को बांधकर बिठाया गया था। उसे बाद में लोगों ने रेस्क्यू किया था।

गौ-तस्करी के आरोप में जिंदा जल गए थे दो लोग

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के भरतपुर और अलवर से सटे हुए मेवात इलाके में गौ तस्करी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले साल गहलोत सरकार में हरियाणा के कुछ कथित गौ भक्तों ने गौ तस्करी के आरोप में दो लोगों को जिंदा जला दिया था। बाद में इस मामले में काफी बवाल हुआ था और इस बवाल के बाद उस समय सीएम रहे गहलोत ने पीड़ित परिवारों को कुछ रकम मदद के तौर पर दी थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025