
भरतपुर. राजस्थान के नए जिले डीग से बड़ी खबर सामने आई है। गौ तस्करी के लिए बदनाम इस जिले में अब गायों की तस्करी कारों से होने लगी है। अब जो मामले सामने आया है वह बेहद ही चौंकाने वाला है। कुम्हेर पुलिस ने चार लड़कों को अस्पताल में भर्ती कराया है। चारों हरियाणा के रहने वाले हैं। उनके कब्जे से एक गाय को छुड़ाया गया है।
गाय ने कार के गेट पार मारी लात…फिर…
कुम्हेर थाने के एसआई कृष्णवीर ने बताया कि कल देर रात सूचना मिली थी कि एक गाय को कुछ लड़के कार में ले जा रहे हैं। इस पर उनका पीछा किया गया, सेंत गांव के नजदीक नाकाबंदी भी लगाई गई और नाकाबंदी में कार को काबू करने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान कार बेकाबू हो गई और नजदीक ही एक पोल से टकरा गई। इससे पहले गाय ने अचानक कार के फाटक पर लात मारी और कार का फाटक खुल गया। इसके बाद कार से गाय नीचे कूद गई।
एक गाय को बांधकर एंबुलेंस में बिठाया था
पुलिस ने बताया कि चारों लड़के पेशेवर तस्कर हैं। उनको आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो कि जिले का सरकारी अस्पताल है। यहां पर चारों पुलिस सुरक्षा में हैं। उनमें से एक को गंभीर चोटें लगी हैं, बाकि तीन को सामान्य चोट लगी है। आज दोपहर में सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसके बाद रिमांड ली जाएगी। कार से पुलिस को हथियार भी मिले हैं। पुलिस का मानना है कि कार चोरी की है। इससे मामले से कुछ दिन पहले भरतपुर में ही एक एंबुलेंस में एक गाय को बांधकर बिठाया गया था। उसे बाद में लोगों ने रेस्क्यू किया था।
गौ-तस्करी के आरोप में जिंदा जल गए थे दो लोग
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के भरतपुर और अलवर से सटे हुए मेवात इलाके में गौ तस्करी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले साल गहलोत सरकार में हरियाणा के कुछ कथित गौ भक्तों ने गौ तस्करी के आरोप में दो लोगों को जिंदा जला दिया था। बाद में इस मामले में काफी बवाल हुआ था और इस बवाल के बाद उस समय सीएम रहे गहलोत ने पीड़ित परिवारों को कुछ रकम मदद के तौर पर दी थी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।