राजस्थान की अभागी दुल्हन : बारात से पहले चाचा की मौत, विदाई के वक्त दादी भी चल बसी

राजस्थान में एक लड़की की शादी मौत के मातम के बीच हुई है। शादी से पहले लड़की के चाचा ने दम तोड़ दिया। वहीं लड़की की विदाई के समय उसकी दादी की मौत हो गई। जिससे परिवार में खुशी की जगह मातम पसरा रहा। वहीं दु:खी मन से शादी की रस्में पूरी की गई।

subodh kumar | Published : Feb 2, 2024 8:32 AM IST / Updated: Feb 02 2024, 03:18 PM IST

बूंदी.राजस्थान के बूंदी जिले के लखेरी गांव में रहने वाली लड़की राधिका की शादी हो रही थी। घर में शादी की धूमधाम थी। इसी बीच लड़की के चाचा को अचानक हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। चूंकि शादी भी नहीं रोक सकते हैं। इस कारण जब मातम के बीच बेटी की विदाई की गई तो उस दौरान दादी की भी मौत हो गई। इस घटना से हर कोई स्तब्ध रह गया।

बारात पहुंचने से पहले चाचा की मौत

Latest Videos

लड़की के घरवाले बारात आने का इंतजार कर रहे थे। दूल्हा शंकरपुर से बारात लेकर दुल्हन के घर आए, इससे पहले दुल्हन के चाचा को हार्टअटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई। चूंकि शादी ब्याह के दौरान शव को घर में नहीं रख सकते, इस कारण उनका तत्काल अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद मातम के बीच शादी की रस्में पूरी की गई।

विदाई के समय दादी की मौत

दुल्हन के चाचा गोविंद लाल की मौत से पूरा परिवार सदमें में था। लेकिन जैसे तैसे शादी की रस्में पूरी की गई। हैरानी की बात तो यह है कि शादी की रस्में पूरी होने के बाद लड़की की दादी की भी मौत हो गई। ऐसे में इस परिवार पर एक के बाद एक बड़ा झटका लगने से मातम पसर गया।

90 साल की थी दादी

बताया जा रहा है कि जिस दादी की मौत हुई है। उनकी उम्र करीब 90 साल थी। उनका नाम मंगली बाई था। शादी वाले घर में एक साथ दो लोगों की मौत होने से कोहराम मच गया। हर कोई दु:खी था। लेकिन शादी भी रोक नहीं सकते हैं। क्योंकि सभी तैयारियां हो चुकी होती है। इस कारण मौत के मातम के बीच शादी की गई।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Nayab Singh Saini Oath Ceremony: 10 नाम जो हरियाणा Cabinet में बन सकते हैं मंत्री?
Rahul Gandhi को Jammu Kashmir में मिले दो प्यारे बच्चे, वायरल हुआ बातचीत का वीडियो । Priyanka Gandhi
'विधायक जी! मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ दो, आपको वोट दिया था' #Shorts #Mahoba #ViralVideo
6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts
4000 कमाने वाला बिहारी युवा कैसे बना 100 करोड़ का मालिक । Ashutosh Pratihast