जयपुर में हीरे जवारात से सजा पलंग, ड्रेसिंग टेबिल और ये सामान, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Published : Feb 02, 2024, 01:20 PM IST
bhajanlal sharma

सार

जयपुर में इंडिया स्टोन मार्ट का शुरू हुआ है। इस अवसर पर खुद सीएम भजनलाल शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने यहां तैयार राम मंदिर सहित अन्य कलाकृतियां देखी। हैरानी की बात तो यह है कि यहां एक एक सामान की कीमत लाखों और करोड़ों में है।

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में इडिया स्टोन मार्ट शुरू हुआ है। इसमें शामिल होने के लिए देश ही नहीं दुनिया के भी कई बड़े कारोबारी शामिल हुए हैं और यहां पर कारोबारियों को करीब 1200 करोड़ से भी ज्यादा कारोबार होने की उम्मीद हैं। इस बार शो में ऐसे ऐसे पत्थर आए हैं कि आज से पहले कभी नहीं देखे गए इतनी ज्यादा मात्रा में आए हैं। ऐसा ही एक पत्थर है मैलाकाइट, जो एक तरह से खनिज भी है और साथ ही रंगीन रत्न भी। इससे बना फर्नीचर पहली बार डिस्प्ले हुआ है। कीमत भी इतनी है कि एक बैड़ की कीमत में कई कारें आ जाए।

400 किलो का बैड

दरअसल जयपुर में रहने वाले विवेक तोतला ने ये स्पेशल बैडरूम सेट तैयार किया है। इसमें हरे रंगे के मैलाकाइट पत्थर से फर्नीचर बनाया गया है। इन फर्नीचर में डबल बैड, ड्रेसिंग टेबिल, सेंटर टेबिल, वॉल क्लॉक, ऑफिस टेबिल जैसे फर्नीचर शामिल है। इनमें सोने और चांदी से नक्काशी भी की गई है। इनकी कीमत लाखों रुपए में है और वजन सैंकड़ों किलो है। जो बैड बनाया गया है उसका वजन ही करीब चार सौ किलो है और कीमत करीब साठ लाख रुपए है। इसके अलावा वॉल क्लॉक की कीमत करीब पांच लाख रूपए है। ड्रेसिंग की कीमत तीस लाख रुपए और साइड लैंप की कीमत करीब 19 लाख रूपए है। इसके अलावा दस लाख का कंसोल मिरर, साढ़े सात लाख रूपए का कैंडल स्टैंड भी शामिल है। इस पूरे सैट की कीमत करीब तीन करोड़ रुपए से ज्यादा की है।

राम मंदिर का मॉडल

उधर एक कारोबारी ने राम मंदिर का मॉडल डिस्प्ले किया है। इसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। हांलाकि इसका सिर्फ एक मॉडल शो में लाया गया है। इस शो में 400 से भी ज्यादा कारोबारी शामिल हुए हैं। यह शो जयपुर में एक फरवरी से चार फरवरी तक जारी रहेगा।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी