राजस्थान के बाड़मेर में सवारियों से भरी बस और एक पिकअप में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि 17 लोग घायल हो गए।
राजस्थान। प्रदेश के बाड़मेर में बड़ा हादसा हो गया। जिले में रविवार रात सवारियों से भरी बस और पिकअप के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 19 लोग घायल हो गए। घटना रात को चौहटन रोड के पास की है।
दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर
रात में सवारियों से भरी बस चौहटन की तरफ जा रही थी। जबकि दूसरी तरफ से स्वास्थ्य विभाग की पिकअप दवाइयां की सप्लाई कर बाड़मेर की तरफ लौट रही थी। तभी दोनों वाहनों में आमने सामने टक्कर हो गई जिससे चीखपुकार मच गई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग और अन्य राहगीर भी जुट गए।
ये भी पढ़ें. Shocking Accident: गाजियाबाद में रांग साइड स्कूल बस ने कार को मारी भीषण टक्कर, 6 की मौत
बाड़मेर अस्पताल ले जाए गए घायल
हादसे में घायल लोगों को प्राइवेट वाहनों और एंबुलेंस की मदद से बाड़मेर राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां सभी को इलाज शुरू हुआ। पिकअप चालक को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल में बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने पर हड़कंप मच गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बीएल मंसूरिया ने तत्काल अतिरिक्त डॉक्टर्स और स्टाफ को बुलाकर घायलों का इलाज शुरू कराया। सदर थाना पुलिस भी पहुंची और मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
ये भी पढ़ें. सड़क हादसे में चली गई आंख की रोशनी: UP-राजस्थान के डॉक्टर कह चुके अब नहीं दिखा, फिर हुआ चमत्कार
विधायक मेवाराम जैन भी अस्पताल पहुंचे
हादसे की जानकारी मिलने पर बाड़मेर के विधायक मेवाराम जैन भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन से घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। वहीं दूसरी ओर हादसे की सूचना परिजनों को लगनेे के बाद अस्पताल में कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई।