जयपुर में बवाल पर मरहम लगाने की कोशिश, 50 लाख मुआवजे के साथ नौकरी और डेयरी बूथ दे रही सरकार

Published : Sep 30, 2023, 02:01 PM IST
jaipur

सार

जयपुर में बवाल के बाद तनाव का माहौल है। सरकार के दो विधायकों की दखल के बाद प्रशासन और परिवार के बीच सहमति बन रही है। परिवार को 50 लाख मुआवजा, नौकरी और डेयरी बूथ पर सहमति बन रही है।

जयपुर। जयपुर में समाज विशेष के युवक की हत्या के बाद हुए बवाल से तनाव को काबू करने की कोशिश की जा रही है। जिस युवक की हत्या की गई है उसका परिवार और समाज के लोगों ने सरकार के सामने बड़ी मांग की है। जयपुर के परकोटे में तनाव के हालात बने हुए हैं। शहर में बाजार बंद किए गए हैं। 

सरकार और परिवार के बीच बन रही सहमति
इस बीच खबर आई है कि सरकार और परिवार के बीच सहमति बनती दिख रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के दो विधायक रफीक खान और अमीन कागजी इस मामले में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं। पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपए का मुआवजा, एक डेयरी बूथ और सरकारी नौकरी देने पर सहमति बन रही है। हांलाकि परिवार की मांग करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। उधर, पुलिस ने इस मामले में करीब दस लोगों को हिरासत में लिया है। उन पर हत्या समेत अन्य धाराओं पर केस दर्ज करने की तैयारी है।

पढ़ें जयपुर में बवाल: हत्या के बाद तनाव के हालात, बंद कराईं दुकानें...चप्पे-चप्पे पर पुलिस

यह है पूरा मामला
जयपुर के सुभाष चौक थाना इलाके स्थित गंगापोल इलाके में देर रात दो बाइक आमने-सामने टकरा गईं। इस दौरान दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को समझाया तो एक पक्ष तो वहां से चला गया लेकिन दूसरा गुट वहां मौजूद लोगों से ही झगड़ करने लगा। इस दौरान युवकों ने लोगों से गाली गलौच करनी शुरू कर दी। इसके बाद तो स्थानीय लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा और भीड़ ने युवक को जमकर पीटा इससे कुछ ही देर में उसकी जान चली गई। 

बाजार बंद करा दिए गए
युवक का नाम इकबाल था जो जयपुर के रामंगज बाजार इलाके का रहने वाला था। इस घटना के बाद से माहौल खराब होने लगा। परकोटे के बड़े बाजार भीड़ ने बंद करा दिए। पुलिस अफसर, प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंचे। हालात काबू करने के लिए मुस्लिम विधायकों अमीन कागजी और रफीक खान की मदद ली गई। माहौल फिलहाल शांत है, लेकिन दोपहर तक बाजार नहीं खुल सके थे। मौके पर भारी भीड़ जमा थी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची