सार
जयपुर में एक युवक की हत्या के बाद दो समुदाय के बीच तनाव का महौल है। पुलिस ने एक्शन लेते हुए इलाके के बाजार को बंद कर दिया है। वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। पुलिस से पहले दोनों गुटों की तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई।
जयपुर. राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। पुराने शहर में बवाल के हालात हो रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने बड़े बड़े बाजार बंद करा दिए हैं। सुभाष चौक, हवामहल, माणक चौक, रामगंज, घाटगेट बाजारों में पुलिस फोर्स तैनात की जा रही है। इन बाजारों में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। सारा घटनाक्रम एक युवक की हत्या के बाद शुरु हुआ है। जिसकी हत्या हुई है उसका नाम इकबाल बताया जा रहा है और उसकी उम्र करीब 18 साल है। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस अधिकारी किसी भी तरह की अफवाह नहीं फैलाने की अपील कर रहे हैं। मामला सुभाष चौक थाना पुलिस जांच कर रही है।
जरा सी बात पर हुई युवक की हत्या
दरअसल, सुभाष चौक थाना इलाके में स्थित गंगापोल बाजार में देर रात करीब बारह बजे के आसपास इकबाल नाम के एक युवक की कुछ लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी। इकबाल अपने एक साथी के साथ बाइक से गुजर रहा था। गंगपोल इलाके में बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। दोनो पक्षों ने एक दूसरे से गाली गलौज की। शोर शराबा होने पर आसपास रहने वाले लोग जा गए। वे लोग बाहर आए तो इकबाल की बाइक के टक्कर मारने वाला बाइक सवार वहां से फरार हो गया। उसके बाद इकबाल और स्थानीय लोगों में झगड़ा हो गया। इस झगड़े में इकबाल की मौत हो गई।
युवक की मौत के बाद दो समुदाय में हुआ पथराव
मौत के बाद देर रात ही तनाव के हालात हो गए। कई थानों की पुलिस मौके पर आ पहुंची। बताया जा रहा है कि दोनो पक्षों की ओर से पथराव भी किया गया। साथ ही सुभाष चौक पुलिस थाने के बाहर भी हंगामा किया गया। पुलिस कमिश्नरेट के अफसर देर रात तक मौके पर डटे रहे। बाद में आज तड़के हालात काबू में आ सके। इकबाल का शव एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। वह रामगंज इलाके का रहने वाला था। इसलिए अब सुभाष चौक, रामगंज, घाटगेट और आसपास के बाजारों में तनाव के हालात हो रहे हैं। भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने बाजार बंद करा दिए हैं।
वीडियो में देंखें कैसे उमड़ा लोगों का हुजूम