राजस्थान के डिप्टी सीएम के बेटे का पुलिस एस्कॉर्ट के साथ लग्जरी गाड़ी में वीडियो वायरल होने के बाद परिवहन विभाग ने एक्शन लिया है। तेज गति, सीट बेल्ट नहीं लगाने और गाड़ी में अनधिकृत बदलाव के लिए चालान काटा गया है।
जयपुर. डिप्टी सीएम डॉण् प्रेमचंद बैरवा के बेटे का पुलिस एस्कॉर्ट के साथ लग्जरी गाड़ी में वीडियो वायरल होने के बाद अब परिवहन विभाग ने एक्शन लिया है। विभाग ने उनके बेटे के नाम पर 7 हजार रुपए का चालान बनाया है। साथ ही जिस गाड़ी में डिप्टी सीएम के बेटे का वीडियो वायरल हुआ था, परिवहन विभाग ने उस गाड़ी का भी चालान बनाया है।
डिप्टी सीएम बोले-नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी, चाहे वह कोई हो…
वाहन को तेज गति से चलाने, सीट बेल्ट नहीं लगाने और वाहन में अनाधिकृत रूप से परिवर्तन करने को लेकर ये चालान बनाया गया है। बता दें कि डिप्टी सीएम बैरवा के पास ही परिवहन विभाग का जिम्मा है। परिवहन विभाग की कार्रवाई से स्पष्ट संदेश है कि प्रदेश में नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी, चाहे वह कोई भी हो।
जानिए क्या है पूरा मामला
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो वो रील बना रहा था और पुलिस नेताओं के बेटों को एस्कॉर्ट कर रही है। वीडियो में खुली जीप में चार लड़के बैठे हुए दिखे, जिसमें एक डिप्टी सीएम बैरवा का बेटा भी था। इसपर बैरवा ने सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि जिनकी गाड़ी थी, वह सभी आर्थिक रूप से संपन्न थे। रील उनके बेटे के दोस्तों ने बनाई थी। प्रेमचंद बैरवा ने यह भी जानकारी दी कि उनके पास कोई कार नहीं है। उनका बेटा दोस्तों के पास इस तरह की गाड़ियां देखकर अक्सर साथ चला जाता है। बेटा तो अभी तक 18 साल का भी नहीं हुआ।