अजमेर: बच्ची के पेट से निकली बालों की दुकान, डॉक्टर भी रह गए हैरान!...ये है वजह

राजस्थान के जवाहरलाल नेहरू गर्वनमेंट हास्पिटल, अजमेर में 7 साल की बच्ची के पेट से 2 किलो से ज्यादा बाल निकाले गए। बच्ची ट्राइकोबेजोर बीमारी से पीड़ित थी और लगातार बाल खा रही थी। पढ़ें पूरी खबर।

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जवाहर लाल नेहरू गर्वनमेंट हॉस्पिटल में 7 साल की बच्ची की सर्जरी की गई। मासूम बच्ची के पेट से डॉक्टरों ने करीब 2 किग्रा. बालों का गुच्छा निकाला। सर्जरी पीडियाट्रिक सर्जरी यूनिट में बुधवार को की गई और अब यह जानकारी सार्वजनिक की गई है। बच्ची अभी डॉक्टरों की निगरानी में है और पूरी तरह से स्वस्थ है।

ये है एक तरह की बीमारी

Latest Videos

सर्जरी करने वाली पीडियाट्रिक सर्जन डॉक्टर गरिमा अरोरा ने बताया कि यह एक दुर्लभ बीमारी है। जिसे 'ट्राइकोबेजोर' कहा जाता है। यह बीमारी बहुत कम बच्चों में देखने को मिलती है, जहां बच्चा बाल खाने की आदत विकसित कर लेता है। बच्चा छुपकर बाल खाता रहता है और उसे पता ही नहीं चलता कि वह ऐसा कर रहा है।

बीते 4 साल से बाल खा रही थी बच्ची

यही हाल इस बच्ची का था। वह अभी 7 साल की है और करीब 4 साल तक लगातार उसने बाल खाए हैं। जिससे उसके पेट में बालों का बड़ा गुच्छा बन गया। डॉक्टरों ने बताया कि बालों का गुच्छा करीब 2 किग्रा. का था और उसमें दो फीट लंबी पतली चोटी भी शामिल थी। जिसे देखकर डाक्टरों और अस्पताल स्टाफ भी भौचक रह गया। बच्ची की बाल खाने की बीमारी से अनभिज्ञ परिवार ने जब उसके पेट से दो किग्रा. बाल देखा तो हैरान रह गए।

बीमार होने के बाद अस्पताल ले गए परिजन तब हुई जानकारी

उसने इतने बाल खाएं है कि कुछ दिन पहले वह बहुत ज्यादा बीमार हुई। अनजान परिवार के लोग उसे अस्पताल लाए। जांच के दौरान उसके पेट में बालों का गुच्छा पाया गया, जिसके बाद सर्जरी की गई। बच्ची की सर्जरी सफल रही और उसे दवाइयां दी जा रही हैं। डॉक्टरों को उम्मीद है कि अब बच्ची बाल खाने की इस आदत से छुटकारा पा जाएगी और जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएगी।

 

ये भी पढ़ें...

होटल के किचन में कोबरा, पेट से निकले जिंदा चूहे, प्लास्टिक की थैली...चौंक गए लोग

ध्यान दें...RPSC ने डमी कैंडिडेट्स पर कसा शिकंजा, एग्जाम प्रोसेस में किया बदलाव

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina