होटल के किचन में कोबरा, पेट से निकले जिंदा चूहे, प्लास्टिक की थैली...चौंक गए लोग

राजस्थान के अलवर के एक थ्री-स्टार होटल की किचन में अचानक भगदड़ मच गई जब एक कोबरा सांप पाया गया। टीम ने सांप को पकड़ा और उसके पेट से दो चूहे के बच्चे और प्लास्टिक की थैली निकली। पढ़ें पूरी घटना।

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में एक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। कटी घाटी कस्बे के एक थ्री-स्टार होटल की किचन में कोबरा सांप ने सबको दहशत में डाल दिया। होटल के किचन में काम कर रहे स्टाफ ने जब अचानक काले रंग के सांप को देखा, तो वहां भगदड़ मच गई। सांप ने किचन में दौड़ लगाते हुए चूहे के बिल में घुसने की कोशिश की, लेकिन समय रहते सांप पकड़ने वाली रेस्क्यू टीम को बुला लिया गया।

कोबरा को पकड़ने के बाद क्या किया?

Latest Videos

राजस्थान के कई शहरों में लागातार सांप मिलने के मामले सामने आ रहे हैं। अधिकतर केस कोबरा सांप के हैं। फिर से एक मामला आया है। गनीमत रही कि कोबरा सांप ने किसी पर हमला नहीं किया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। समय रहते सांप को काबू कर जंगल भी छोड़ दिया गया। लेकिन सांप के पेट से ऐसी वस्तु निकली जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता।

थ्री स्टार होटल में मची भगदड़

दरअसल अलवर शहर के नजदीक कटी घाटी कस्बू में एक थ्री स्टार होटल का यह मामला है। कल रात होटल की किचन में अचानक भगदड़ मच गई। स्टाफ ने देखा कि एक काले रंग का सांप किचन में है और दौड़ लगा रहा है। माजरा समझा आया तो पता चला कि वह चूहे के बिल में जा घुसा। किचन स्टाफ ने इस बारे में सांप पकड़ने वाली रेस्क्यू टीम को जानकारी दी। टीम आने से पहले ही सांप वापस बाहर आ गया।

सांप को उल्टा लटकाने पर निकले दो जिंदा चूहे, प्लास्टिक की थैली

टीम के स्नेक कैचर गजेन्द्र और सुनील ने सांप को सावधानी से पकड़ा तो देखा कि उसका पेट काफी फूला हुआ था। जब सांप को उल्टा लटकाया गया, तो उसके पेट से चौंकाने वाली चीजें निकलीं—दो जिंदा चूहे के बच्चे और एक प्लास्टिक की थैली। टीम के सदस्य गजेन्द्र ने बताया कि इस प्रकार का मामला उन्होंने पहली बार देखा, जब किसी सांप ने प्लास्टिक की थैली निगल ली हो। चूहे के बच्चे जिंदा निकले, लेकिन सांप के जहर के प्रभाव से कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। सुनील ने कहा कि यह क्षेत्र ग्रामीण परिवेश से घिरा होने के कारण सांप अक्सर यहां आते रहते हैं, लेकिन ऐसा मामला पहली बार सामने आया है, जिसमें कोबरा प्लास्टिक की थैली ही खा गया हो।

 

ये भी पढ़ें...

ध्यान दें...RPSC ने डमी कैंडिडेट्स पर कसा शिकंजा, एग्जाम प्रोसेस में किया बदलाव

दिन में भिखारी और नाइट स्टे होटल में, ये है लखपति भिखारियों की टीम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result