मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रवीण गुप्ता को सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल ले जाया गया है। उनकी हालत स्थिर है।
जयपुर। चुनाव परिणाम से पहले मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता को राजधानी जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह अपने घर पर थे कि अचानक खाना खाने के दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। उन्हें एसएमएस अस्पताल के आसीयू में भर्ती कराया गया। फिलहाल डॉक्टर की ओर से कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि खाना खाने के दौरान सांस लेने वाली नली में कुछ खाद्य पदार्थ अटकने के कारण यह समस्या हुई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
प्रवीण गुप्ता की देखरेख में हुआ राजस्थान चुनाव
राजस्थान में विधानसभा चुनाव कराने में प्रवीण गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वह मुख्य चुनाव अधिकारी हैं और उनके देखरेख में ही राजस्थान का यह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है। प्रवीण गुप्ता सीनियर आईएएस स्तर के अधिकारी है। वे 1995 बैच के अफसर है।
सीएम के चीफ सेक्रेटरी रह चुके हैं प्रवीण गुप्ता
राजस्थान में मुख्यमंत्री के चीफ सेक्रेटरी रहने के अलावा कई जिलों में कलेक्टर, रिवेन्यू बोर्ड में अधिकारी समेत अन्य कई महत्वपूर्ण पद पर रहे हैं। इस बार उन्हें राजस्थान में चुनाव कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया था और उन्होंने यह भूमिका बेहतरीन तरीके से पूरी की है। उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य और पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उनके साथ मौजूद हैं।
पढ़ें कांग्रेस के इस नेता के घर के बाहर युवाओं ने लगाए मोदी-मोदी के नारे, वीडियो वायरल
3 दिसंबर को इलेक्शन का रिजल्ट
तीन दिसंबर को इलेक्शन का रिजल्ट भी जारी किया जाना है। ऐसे में अचानक मुख्य निर्वाचन अधिकी प्रवीण गुप्ता की तबीयत खराब होने से प्रशासनिक अफसरों में हलचल बढ़ गई है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि प्रीण गुप्ता तीन तारीख तक रिकवर कर लेंगे।