राजस्थान के पुलिस-प्रशासन की बड़ी खबर है। सीएम अशोक गहलोत ने पुलिस मुख्यालय में राजस्थान के पुलिस अफसरों की बैठक के बाद नए जिलों के कप्तानों की लिस्ट जारी कर दी है। जिन्हें विशेषाधिकारी नया नाम दिया गया है।
जयपुर. राजस्थान में नए जिलों की कवायद तेज कर दी गई है। सचिवालय से आ रही खबरों के अनुसार इस महीने कं अंत में नए जिलों का पूरी तरह से गठन कर दिया जाएगा। सरकार ने नए जिलों में कुछ दिन पहले आईएएस अधिकारियों को कलक्टर के नाते लगाया था। अब देर रात सरकार ने नए जिलों के लिए एसपी भी नियुक्त कर दिए गए हैं। आईएएस और आईपीएस दोनो अफसरों को फिलहाल विशेषाधिकारी नाम दिया गया है। इन अफसरों को जल्द से जल्द अपना काम संभालने के लिए कहा गया है। हांलाकि अभी ये लोग कहां बैठेगें, इनके कार्यालय कहां होंगे, यह सब तय नहीं किया गया है।
कुचामन-बहरोड़ से लेकर फलौदी-सांचौर में नए पुलिस कप्तान
सीएम अशोक गहलोत ने कल रात पुलिस मुख्यालय में राजस्थान के पुलिस अफसरों की बैठक ली और इस बैठक के बाद नए जिलों के कप्तानों की लिस्ट जारी कर दी। कार्मिक विभाग की ओर से जारी की गई लिस्ट के अनुसार इन पंद्रह अफसरों को विशेषाधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। इनमें राजेंद्र कुमार को विशेषाधिकारी दूदू, राजकुमार गुप्ता को विशेषाधिकारी केकड़ी, अरशद अली को विशेषाधिकारी सलूंबर, आलोक श्रीवास्तव को विशेषाधिकारी शाहपुरा, पूजा अवाना को विशेषाधिकारी अनूपगढ़, विनीत कुमार बंसल को विशेषाधिकारी फलौदी, सुरेंद्र सिंह को विशेषाधिकारी खैरथल, नरेंद्र सिंह को विशेषाधिकारी ब्यावर, अनिल कुमार को विशेषाधिकारी नीमकाथाना, शैलेंद्र सिंह इंदौरिया को विशेषाधिकारी सांचौर, सुशील कुमार को विशेषाधिकारी गंगापुर सिटी, बृजेश ज्योति उपाध्याय को विशेषाधिकारी डीग, रंजीता शर्मा को विशेषाधिकारी, कोटपूतली - बहरोड़, हरि शंकर को विशेषाधिकारी बालोतरा और प्रवीण नायक नूनावत को विशेषाधिकारी डीडवाना . कुचामन लगाया गया है।
इन नए जिलों में आरपीएस अफसरों की भी तैनाती
पुलिस मुख्यालय के अफसरों का कहना है कि फिलहाल इन नए जिलों में जो भी थाने और पुलिस चौकियां आते हैं उनको क्रमोन्नत किया जाएगा और उसके बाद जरूरत होने पर नए थानों का गठन कर दिया जाएगा। इसके अलावा जिले के हिसाब से आरपीएस अफसरों की भी तैनाती की जाएगी। नए अफसरों को जल्द ही काम शुरू करने के लिए कहा गया हैं। अब नए जिलों के सीमाकंन को लेकर भी जल्द ही निर्णय होगा। संभव है कि अगले महीने से नए जिले अपने मूर्त रूप मे आए जाएंगे और जिलों के हिसाब से उनमें काम शुरू हो जाएगा।