मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिले में तैनात किए नए SP, नाम दिया विशेषाधिकारी...जानिए वजह

राजस्थान के पुलिस-प्रशासन की बड़ी खबर है। सीएम अशोक गहलोत ने  पुलिस मुख्यालय में राजस्थान के पुलिस अफसरों की बैठक के बाद नए जिलों के कप्तानों की लिस्ट जारी कर दी है। जिन्हें विशेषाधिकारी नया नाम दिया गया है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 8, 2023 1:41 PM IST

जयपुर. राजस्थान में नए जिलों की कवायद तेज कर दी गई है। सचिवालय से आ रही खबरों के अनुसार इस महीने कं अंत में नए जिलों का पूरी तरह से गठन कर दिया जाएगा। सरकार ने नए जिलों में कुछ दिन पहले आईएएस अधिकारियों को कलक्टर के नाते लगाया था। अब देर रात सरकार ने नए जिलों के लिए एसपी भी नियुक्त कर दिए गए हैं। आईएएस और आईपीएस दोनो अफसरों को फिलहाल विशेषाधिकारी नाम दिया गया है। इन अफसरों को जल्द से जल्द अपना काम संभालने के लिए कहा गया है। हांलाकि अभी ये लोग कहां बैठेगें, इनके कार्यालय कहां होंगे, यह सब तय नहीं किया गया है।

कुचामन-बहरोड़ से लेकर फलौदी-सांचौर में नए पुलिस कप्तान

Latest Videos

सीएम अशोक गहलोत ने कल रात पुलिस मुख्यालय में राजस्थान के पुलिस अफसरों की बैठक ली और इस बैठक के बाद नए जिलों के कप्तानों की लिस्ट जारी कर दी। कार्मिक विभाग की ओर से जारी की गई लिस्ट के अनुसार इन पंद्रह अफसरों को विशेषाधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। इनमें राजेंद्र कुमार को विशेषाधिकारी दूदू, राजकुमार गुप्ता को विशेषाधिकारी केकड़ी, अरशद अली को विशेषाधिकारी सलूंबर, आलोक श्रीवास्तव को विशेषाधिकारी शाहपुरा, पूजा अवाना को विशेषाधिकारी अनूपगढ़, विनीत कुमार बंसल को विशेषाधिकारी फलौदी, सुरेंद्र सिंह को विशेषाधिकारी खैरथल, नरेंद्र सिंह को विशेषाधिकारी ब्यावर, अनिल कुमार को विशेषाधिकारी नीमकाथाना, शैलेंद्र सिंह इंदौरिया को विशेषाधिकारी सांचौर, सुशील कुमार को विशेषाधिकारी गंगापुर सिटी, बृजेश ज्योति उपाध्याय को विशेषाधिकारी डीग, रंजीता शर्मा को विशेषाधिकारी, कोटपूतली - बहरोड़, हरि शंकर को विशेषाधिकारी बालोतरा और प्रवीण नायक नूनावत को विशेषाधिकारी डीडवाना . कुचामन लगाया गया है।

इन नए जिलों में आरपीएस अफसरों की भी तैनाती

पुलिस मुख्यालय के अफसरों का कहना है कि फिलहाल इन नए जिलों में जो भी थाने और पुलिस चौकियां आते हैं उनको क्रमोन्नत किया जाएगा और उसके बाद जरूरत होने पर नए थानों का गठन कर दिया जाएगा। इसके अलावा जिले के हिसाब से आरपीएस अफसरों की भी तैनाती की जाएगी। नए अफसरों को जल्द ही काम शुरू करने के लिए कहा गया हैं। अब नए जिलों के सीमाकंन को लेकर भी जल्द ही निर्णय होगा। संभव है कि अगले महीने से नए जिले अपने मूर्त रूप मे आए जाएंगे और जिलों के हिसाब से उनमें काम शुरू हो जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
Ayodhya Deepotsav: हेलीकॉप्टर से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
LIVE: अयोध्या धाम में भव्य दीपोत्सव- 2024
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया