बड़ी खतरनाक अपराधी हैं ये तीन महिलाएं: तरीका ऐसा की पुलिस वालों के भी पसीने छूटे, छोटी सी गलती खेल बिगाड़ गई

Published : Mar 16, 2023, 08:02 PM IST
अपराधी महिलाए

सार

हैरान करने वाली खबर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर से है। यहां नशे की स्मगलिंग कर रही तीनों महिलाओं को उनकी छोटी सी गलती करने के चलते अरेस्ट कर लिया। छानबीन में उनके पास से 4 किलो से अधिक मात्रा में अफीम बरामद हुआ।

चित्तौड़गढ़ (chittorgarh news). राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर के गंगरार थाना पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ट्रेवल्स बस में अवैध अफीम छुपाकर ले जा रही तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है। मध्यप्रदेश निवासी गिरफ्तार महिलाएं नीमच से अफीम हनुमानगढ़ ले जा रही थी।

पुलिस चेकिंग में हैंडबैग ले जाने लगी साथ

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि गुरुवार को एसएचओ गंगरार शिवलाल मय टीम के साथ गश्त करते गंगरार टोल प्लाजा पहुंचे। भीलवाडा रोड की तरफ ट्रावेल्स बस खडी नजर आई जो सवारियों को लेकर उदयपुर से हनुमानगढ़ जा रही थी। जिसे पुलिस द्वारा चैक किया गया तो बस में बैठी तीन महिलाएं अपने-अपने हाथों में हैंडबैग ले अपनी सीटो से उठकर बस से बाहर निकल जाने लगी।

संदिग्ध लगने पर की पूछताछ, शॉकिंग सच आया सामने

संदिग्ध लगने पर उन्हें रोककर उनका नाम पता पूछा व तीनों के बैग की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान महिला ज्योति खटीक के बैग में 1 किलो 700 ग्राम अफीम, शांति बाई के बैग में 1 किलो 500 ग्राम अफीम व मनोरमा बाई के बैग में 1 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम मिली। इस प्रकार तीनों महिलाओ के कब्जे से कुल 4 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम मिली।

पुलिस पूछताछ कर अफीम डिलीवर होने वाले के बारे में पता कर रही

पुलिस ने अफीम को जब्त कर आरोपी मध्यप्रदेश के अल्हेड थाना मनासा जिला नीमच निवासी 40 वर्षीय ज्योति खटीक उर्फ ज्योति चंदेल , हरसोल थाना नारायणगढ जिला मंदसौर निवासी 26 वर्षीय शांतिबाई चंदेल व अहिल्या पुरा मनासा थाना मनासा जिला नीमच निवासी 57 वर्षीय मनोरमाबाई को गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिलाओं द्वारा बस में बैठकर अवैध अफीम को नीमच से हनुमानगढ की तरफ लेकर जाना बताया है। उक्त अफीम के संबंध में थाना गंगरार पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

इस कार्रवाई में एसआई लक्ष्मी लाल, एएसआई भैरूलाल, देवीलाल, हैड कॉन्स्टेबल युवराज सिंह, कॉन्स्टेबल कुंजीलाल, सुभाष व महिला कॉन्स्टेबल वैजयंता, प्रमिला शामिल थे।

इसे भी पढ़े- बड़ी कार्रवाई: 200 किलो अवैध अफीम, डोडा और डोडाचूरा समेत धरे गए 2 तस्कर

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद