बड़ी खतरनाक अपराधी हैं ये तीन महिलाएं: तरीका ऐसा की पुलिस वालों के भी पसीने छूटे, छोटी सी गलती खेल बिगाड़ गई

हैरान करने वाली खबर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर से है। यहां नशे की स्मगलिंग कर रही तीनों महिलाओं को उनकी छोटी सी गलती करने के चलते अरेस्ट कर लिया। छानबीन में उनके पास से 4 किलो से अधिक मात्रा में अफीम बरामद हुआ।

चित्तौड़गढ़ (chittorgarh news). राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर के गंगरार थाना पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ट्रेवल्स बस में अवैध अफीम छुपाकर ले जा रही तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है। मध्यप्रदेश निवासी गिरफ्तार महिलाएं नीमच से अफीम हनुमानगढ़ ले जा रही थी।

पुलिस चेकिंग में हैंडबैग ले जाने लगी साथ

Latest Videos

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि गुरुवार को एसएचओ गंगरार शिवलाल मय टीम के साथ गश्त करते गंगरार टोल प्लाजा पहुंचे। भीलवाडा रोड की तरफ ट्रावेल्स बस खडी नजर आई जो सवारियों को लेकर उदयपुर से हनुमानगढ़ जा रही थी। जिसे पुलिस द्वारा चैक किया गया तो बस में बैठी तीन महिलाएं अपने-अपने हाथों में हैंडबैग ले अपनी सीटो से उठकर बस से बाहर निकल जाने लगी।

संदिग्ध लगने पर की पूछताछ, शॉकिंग सच आया सामने

संदिग्ध लगने पर उन्हें रोककर उनका नाम पता पूछा व तीनों के बैग की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान महिला ज्योति खटीक के बैग में 1 किलो 700 ग्राम अफीम, शांति बाई के बैग में 1 किलो 500 ग्राम अफीम व मनोरमा बाई के बैग में 1 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम मिली। इस प्रकार तीनों महिलाओ के कब्जे से कुल 4 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम मिली।

पुलिस पूछताछ कर अफीम डिलीवर होने वाले के बारे में पता कर रही

पुलिस ने अफीम को जब्त कर आरोपी मध्यप्रदेश के अल्हेड थाना मनासा जिला नीमच निवासी 40 वर्षीय ज्योति खटीक उर्फ ज्योति चंदेल , हरसोल थाना नारायणगढ जिला मंदसौर निवासी 26 वर्षीय शांतिबाई चंदेल व अहिल्या पुरा मनासा थाना मनासा जिला नीमच निवासी 57 वर्षीय मनोरमाबाई को गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिलाओं द्वारा बस में बैठकर अवैध अफीम को नीमच से हनुमानगढ की तरफ लेकर जाना बताया है। उक्त अफीम के संबंध में थाना गंगरार पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

इस कार्रवाई में एसआई लक्ष्मी लाल, एएसआई भैरूलाल, देवीलाल, हैड कॉन्स्टेबल युवराज सिंह, कॉन्स्टेबल कुंजीलाल, सुभाष व महिला कॉन्स्टेबल वैजयंता, प्रमिला शामिल थे।

इसे भी पढ़े- बड़ी कार्रवाई: 200 किलो अवैध अफीम, डोडा और डोडाचूरा समेत धरे गए 2 तस्कर

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।