
चित्तौड़गढ (chhittorgarh). राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले में स्थित भगवान श्रीकृष्ण के अवतार माने जाने वाले भगवान सावंलिया सेठ के मंदिर की तिजारी शुक्रवार को खोली गई है। आठ से दस तिजोरियों और दान पेटियों में से शुक्रवार शाम तक सिर्फ दो ही खोली गई थी। इनमें ही करीब आठ करोड़ रुपयों का चढ़ावा जमा किया गया है। अभी करीब आठ तिजोरियां खुलना बाकी हैं। इस बार एक महीने का चढ़ावा करीब पंद्रह करोड़ रुपए तक जा सकता है।
राजभोग आरती के बाद शुरू हुई नोटो की काउंटिंग
मंदिर प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में राजभोग आरती के बाद नोटों की गणना शुरु की गई। तिजोरियों और दानपेटियों को खाली कर नोटों के करीब दस बोरे भरे गए। इनमें से दो गिन लिए गए हैं नोटों की गणना के अवसर पर मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरू लाल गुर्जर, मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य अशोक शर्मा, बैंक के पदाधिकारियों समेत कई लोग मौजूद रहे। इनके अलावा करीब चालीस लोग नोट गिनने के लिए लगाए गए हैं। नोटों की
भक्तों ने विदेशी करेंसी भी की दान
आज मौनी अमावस है ऐसे में मंदिर में दर्शन करने वाले लोगों की तगड़ी भीड़ है। मंदिर में ऐसे ही इंतजाम भी किए गए हैं। और अब नोटों की गिनती सोमवार को की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सांवलिया सेठ की तिजोरी में भारतीय मुद्रा के अलाव विदेशी मुद्रा भी मिली है। इस बार की गई गणना में करीब दो सौ इंग्लैंड के पौंड मिले हैं। सारी रकम को बैंक में जमा कराया जाना है।
उल्लेखनीय है कि हर महीने में एक बार मंदिर में आने वाले चढ़ावे की गणना सीसीटीवी कैमरों की नजर के साथ ही पूरी सुरक्षा के तौर पर की जाती है। हर बार अक्सर महीने के अंत में यह गणना की जाती है, लेकिन कई बार त्योंहार होने या अन्य कारणों से महीने के बीच में भी गणना की जाती है। सांवलिया सेठ के बने हुए ट्रस्ट के खातों में अरबों रुपए जमा हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।