राजस्थान के धनकुबेर है सांवलिया सेठः महज 45 दिन में ही चढ़ा गए करोड़ों का चढ़ावा, 3 दिन से जारी है गिनती

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर स्थित भगवान सांविलया सेठ में भक्तों ने खुलकर चढ़ावा चढ़ाया है। 3 दिन से गिनती जारी अभी तक 9 करोड़ से ज्यादा कैश गिना जा चुका इसके बाद भी करोड़ों रुपयों का सोना और चांदी गिनना बाकी।

Sanjay Chaturvedi | Published : Mar 10, 2023 3:09 PM IST

चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh news). राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर में भक्तों ने दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाया है। भगवान श्री कृष्ण के अवतार माने जाने वाले सांवलिया सेठ के मंदिर में सिर्फ डेढ़ महीने के अंदर ही करोड़ों रुपए चढ़ा दिए गए हैं। इतना कैश, सोना और चांदी भक्तों ने भेंट किया है कि 3 दिन से लगातार गिनती जारी है । गुरुवार रात तक नौ करोड़ 31 लाख से भी ज्यादा कैश गिन लिया गया था और इसकी गिनती आज भी जारी है ।

Latest Videos

होलिका दहन के बाद खुली दान पेटियां

मंदिर प्रबंधन ने बताया कि होलिका दहन के बाद मंदिर की दान पेटी खोली गई थी। उसके बाद 15 लोगों का स्टाफ इस दान पेटी में से निकला कैश गिन रहा है। गुरुवार और उससे पहले सोमवार 2 दिन में 9 करोड़ 31 लाख 65 हजार से भी ज्यादा की गिनती हो चुकी थी। उसके बाद आज पूरे दिन भी गिनती की गई है। इस कैश के अलावा करोड़ों रुपयों का सोना और चांदी भी भगवान सांवलिया सेठ को चढ़ाई गई है।

काउंटिंग के दौरान बैंक अधिकारी रहे मौजूद

सोना चांदी और नगदी गिनने के दौरान बैंक के अधिकारी भी मंदिर में मौजूद रहे। यह सारी गणना सीसीटीवी कैमरे के सामने की जाती है। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि कैश , सोना और चांदी के अलावा भक्त अपनी मुराद पूरी होने के बाद भगवान सांवलिया सेठ को मनी ऑर्डर भी करते हैं । जो भक्त नहीं आ पाते वे इस तरह से मनी ऑर्डर करते हैं। सांवलिया सेठ के मंदिर में डेढ़ महीने के दौरान 50 लाख से भी ज्यादा भक्तों पहुंचे और उन्होंने दर्शन किए।

उल्लेखनीय है कि हर साल 10 से 11 बार भगवान सांवलिया सेठ की दानपेटी खोली जाती है और गणना की जाती है। लगभग हर बार पिछली बार की तुलना में चढ़ावा ज्यादा मिलता है। यह सारा चढ़ावा नियमानुसार बैंकों में जमा करा दिया जाता है। उसके बाद इससे मंदिर से संबंधित कार्य किए जाते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया