4 बच्चों के सामने पति को मार डाला...बीवी सब देखती रही, खून से लथपथ लाश को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई

राजस्थान के चित्तौडगढ़ से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक लवर प्रेमिका के पति को मारता रहा और महिला सब देखती रही। अंत में पति की मौत के बाद लाश के पास चार बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई

चित्तौडगढ़. राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले से बड़ी खबर है। चार बच्चों की मां के लिए पति और प्रेमी में खूनी संघर्ष हुआ। पति की हत्या करने के बाद प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। प्रेमिका के सामने ही उसके पति की हत्या कर दी गई, लेकिन वह कुछ नहीं बोली। चार बच्चे भी पिता की लाश के पास दुबके रहे। घटना देर रात चित्तौडगढ़ जिले के सदर थाना इलाके की है।

चित्तौडगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने पड़ी थी पति की लाश

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि रेलवे स्टेशन के बाद यह खूनी संघर्ष हुआ। किसी राहगीर ने देर रात पुलिस को सूचना दी कि रेलवे स्टेशन के बाहर एक आदमी की लाश पड़ी है और उसके तीन बच्चे उसके पास दुबके हुए हैं। पुलिस तुरंत पहुंची तो उसकी पहचान की। पता चला कि मरने वाला विष्ण रंगास्वामी है। उसकी पत्नी मंजू भी कल रात तक उसके साथ ही थी और चार बच्चे जिनमें रंजीत, लखन, जय और लक्ष्मण शामिल हैं, चारों बच्चे भी माता पिता के पास ही सो रहे थे।

मासूम बच्चे पिता ती लाश से चिपक रोते रहे...

देर रात करीब बार बजे रमेश नाम का एक शख्स आया और उसने मंजू का हाथ पकडा और उसे जगाकर अपने साथ ले जाने लगा। मंजू ने विरोध किया और पति विष्णु को जगाया। बच्चे भी जाग गए। पता चला विष्णु और रमेश में विवाद हो गया। रमेश ने विष्णु के परिवार के सामने ही वहां पड़े एक सरिये से विष्णु को बुरी तहर पीट दिया। उसके सिर में सरिये से वार किए जिससे विष्णु की मौत हो गई। बच्चों को भी धमकाया तो वे पिता की लाश के पास दुबक गए।

पुलिस ने महिला और प्रेमी को तुरंत किया गिरफ्तार

उसके बाद रमेश अपने साथ मंजू को लेकर भाग गया। मंजू और रमेश के चले जाने के बाद बड़ा बेटा रंजीत भी पिता की लाश को छोडकर भाग गया। बाद में पुलिस ने कार्रवाई की। तड़के चार बजे तक रंजीत को तलाशा। उससे पूछताछ करने के बाद सवेरे छह बजे रमेश को दबोच ही लिया। वह शहर से बाहर भागने की तैयारी में था। उसके साथ मंजू भी थी। अब रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। मंजू के पति की मौत हो चुकी है, प्रेमी अरेस्ट हो चुका है। अब चार बच्चों की जिम्मेदारी उसी पर है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार