4 बच्चों के सामने पति को मार डाला...बीवी सब देखती रही, खून से लथपथ लाश को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई

Published : Jun 17, 2023, 04:43 PM IST
Chittorgarh news

सार

राजस्थान के चित्तौडगढ़ से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक लवर प्रेमिका के पति को मारता रहा और महिला सब देखती रही। अंत में पति की मौत के बाद लाश के पास चार बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई

चित्तौडगढ़. राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले से बड़ी खबर है। चार बच्चों की मां के लिए पति और प्रेमी में खूनी संघर्ष हुआ। पति की हत्या करने के बाद प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। प्रेमिका के सामने ही उसके पति की हत्या कर दी गई, लेकिन वह कुछ नहीं बोली। चार बच्चे भी पिता की लाश के पास दुबके रहे। घटना देर रात चित्तौडगढ़ जिले के सदर थाना इलाके की है।

चित्तौडगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने पड़ी थी पति की लाश

पुलिस ने बताया कि रेलवे स्टेशन के बाद यह खूनी संघर्ष हुआ। किसी राहगीर ने देर रात पुलिस को सूचना दी कि रेलवे स्टेशन के बाहर एक आदमी की लाश पड़ी है और उसके तीन बच्चे उसके पास दुबके हुए हैं। पुलिस तुरंत पहुंची तो उसकी पहचान की। पता चला कि मरने वाला विष्ण रंगास्वामी है। उसकी पत्नी मंजू भी कल रात तक उसके साथ ही थी और चार बच्चे जिनमें रंजीत, लखन, जय और लक्ष्मण शामिल हैं, चारों बच्चे भी माता पिता के पास ही सो रहे थे।

मासूम बच्चे पिता ती लाश से चिपक रोते रहे...

देर रात करीब बार बजे रमेश नाम का एक शख्स आया और उसने मंजू का हाथ पकडा और उसे जगाकर अपने साथ ले जाने लगा। मंजू ने विरोध किया और पति विष्णु को जगाया। बच्चे भी जाग गए। पता चला विष्णु और रमेश में विवाद हो गया। रमेश ने विष्णु के परिवार के सामने ही वहां पड़े एक सरिये से विष्णु को बुरी तहर पीट दिया। उसके सिर में सरिये से वार किए जिससे विष्णु की मौत हो गई। बच्चों को भी धमकाया तो वे पिता की लाश के पास दुबक गए।

पुलिस ने महिला और प्रेमी को तुरंत किया गिरफ्तार

उसके बाद रमेश अपने साथ मंजू को लेकर भाग गया। मंजू और रमेश के चले जाने के बाद बड़ा बेटा रंजीत भी पिता की लाश को छोडकर भाग गया। बाद में पुलिस ने कार्रवाई की। तड़के चार बजे तक रंजीत को तलाशा। उससे पूछताछ करने के बाद सवेरे छह बजे रमेश को दबोच ही लिया। वह शहर से बाहर भागने की तैयारी में था। उसके साथ मंजू भी थी। अब रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। मंजू के पति की मौत हो चुकी है, प्रेमी अरेस्ट हो चुका है। अब चार बच्चों की जिम्मेदारी उसी पर है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी