कभी आपने सुना है कबाड़ में खजाना मिल जाए। लेकिन राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में ऐसा हुआ है। जहां एक युवक ने अपनी दुकान के लिए कबाड़ी के यहां से एक पुराना काउंटर खरीदा। जब उसने उसे खोलकर देखा तो उसमें से 500 रुपए के नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं।
चित्तौड़गढ़ (राजस्थान). क्या आपने कभी सुना है कि कचरे में से सोना निकलता हो। राजस्थान में कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां के चित्तौड़गढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बार्बर ने अपनी दुकान के लिए कबाड़ी के यहां से एक पुराना काउंटर खरीदा। जब उसने ड्राइवर को खोलकर देखा तो उसमें से 500 रुपए के पुराने नोट निकले। जिसे देखने के बाद उसके होश उड़ गए।
9 जनवरी को होनी है दुकान की ओपनिंग
मामले की जांच कर रही स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन नोटों को जब्त किया जिसके बाद पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया गया है। दरअसल चित्तौड़गढ़ शहर का ही रहने वाला अब्दुल कादिर एक नई की दुकान खोलने जा रहा है। जिसकी ओपनिंग 9 जनवरी को होनी है।
3 हजार रुपए में खरीदा था कबड़ा काउंटर
ओपनिंग के पहले वह दुकान में इंटीरियर का काम करवा रहा है। इसी के चलते उसने 3 हजार रुपए में एक पुराना काउंटर ओछड़ी में कबाड़ी की दुकान से खरीदा था। जब कबाड़ी के यहां से जानकारी जुटाई गई तो सामने आया कि यह काउंटर बैंक वालों ने उनके यहां बेचा था। जिस दौरान वह काउंटर लेकर आए थे उस वक्त उसके ड्राइवर जाम थे। ऐसे में उसे खोल कर नहीं देखा गया।
कारपेंटर ने काउंटर खोला तो भरी थी नोटो की गड्डियां
अब्दुल के काउंटर लाने के बाद जैसे ही कारपेंटर ने काउंटर को ठीक करने के लिए उसका काम शुरू किया तो नीचे वाले ड्राइवर में एक थैली दिखी। जब अब्दुल और कारपेंटर ने वह थैली खोली तो उसमें 500 रुपए के 172 पुराने नोट थे जिनका कुल मूल्य 86 हजार रुपए का है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।