'कबाड़ से निकला खजाना' जिसे देख पुलिस भी दंग, अब्दुल कादिर ने खर्च किए थे सिर्फ 3 हजार

कभी आपने सुना है कबाड़ में खजाना मिल जाए। लेकिन राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में ऐसा हुआ है। जहां एक युवक ने अपनी दुकान के लिए कबाड़ी के यहां से एक पुराना काउंटर खरीदा। जब उसने उसे खोलकर देखा तो उसमें से 500 रुपए के नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 30, 2023 5:22 AM IST / Updated: Dec 30 2023, 10:56 AM IST

चित्तौड़गढ़ (राजस्थान). क्या आपने कभी सुना है कि कचरे में से सोना निकलता हो। राजस्थान में कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां के चित्तौड़गढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बार्बर ने अपनी दुकान के लिए कबाड़ी के यहां से एक पुराना काउंटर खरीदा। जब उसने ड्राइवर को खोलकर देखा तो उसमें से 500 रुपए के पुराने नोट निकले। जिसे देखने के बाद उसके होश उड़ गए।

9 जनवरी को होनी है दुकान की ओपनिंग

Latest Videos

मामले की जांच कर रही स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन नोटों को जब्त किया जिसके बाद पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया गया है। दरअसल चित्तौड़गढ़ शहर का ही रहने वाला अब्दुल कादिर एक नई की दुकान खोलने जा रहा है। जिसकी ओपनिंग 9 जनवरी को होनी है।

3 हजार रुपए में खरीदा था कबड़ा काउंटर

ओपनिंग के पहले वह दुकान में इंटीरियर का काम करवा रहा है। इसी के चलते उसने 3 हजार रुपए में एक पुराना काउंटर ओछड़ी में कबाड़ी की दुकान से खरीदा था। जब कबाड़ी के यहां से जानकारी जुटाई गई तो सामने आया कि यह काउंटर बैंक वालों ने उनके यहां बेचा था। जिस दौरान वह काउंटर लेकर आए थे उस वक्त उसके ड्राइवर जाम थे। ऐसे में उसे खोल कर नहीं देखा गया।

कारपेंटर ने काउंटर खोला तो भरी थी नोटो की गड्डियां

अब्दुल के काउंटर लाने के बाद जैसे ही कारपेंटर ने काउंटर को ठीक करने के लिए उसका काम शुरू किया तो नीचे वाले ड्राइवर में एक थैली दिखी। जब अब्दुल और कारपेंटर ने वह थैली खोली तो उसमें 500 रुपए के 172 पुराने नोट थे जिनका कुल मूल्य 86 हजार रुपए का है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

4000 कमाने वाला बिहारी युवा कैसे बना 100 करोड़ का मालिक । Ashutosh Pratihast
'विधायक जी! मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ दो, आपको वोट दिया था' #Shorts #Mahoba #ViralVideo
दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी अंतिम इच्छा?